नाम – अशरफ हाफिज़
पद – विधायक प्रत्याशी (आरएसडी),
दीघा विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड – 71184883
राष्ट्रीय समानता पार्टी से विधायक प्रत्याशी अशरफ 15वीं विधानसभा से दीघा निर्वाचन क्षेत्र से चुनावों का हिस्सा बने थे. उन्होंने वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी के रूप में 20 वर्ष पूर्व गठित हुयी राष्ट्रीय समानता पार्टी के टिकट पर शिरकत की.
वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और उनका निवास स्थान पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में आने वाले एफसीआई रोड, खातिलपुरा में स्थित है. समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े अशरफ की शिक्षा आठवीं तक है और उनके प्रस्तुत किये एफिडेविट के अनुसार उनके खिलाफ कोई क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है.
दीघा विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक दीघापुर विधानसभा क्षेत्र, पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह बिहार के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है, जहां वोटरों की संख्या 4 लाख से भी अधिक है और 400 से अधिक बूथ यहां मौजूद हैं. दीघा विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था और यहां छह ग्राम पंचायतों के साथ साथ पटना नगर निगम के 21 वार्ड भी उपस्थित हैं.
एफिडेविट के अनुसार चल एवं अचल संपत्ति का ब्यौरा
अशरफ के द्वारा
दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 8 लाख 7 हजार 505 रूपये की चल संपत्ति है, जिसमें 6,000
रूपये नकद धनराशि है. साथ ही जम्मू एंड कश्मीर बैंक, फुलवारी शरीफ में उनकी कुल जमा संपत्ति 8,01,505 रूपये है. अचल संपत्ति के रूप में अशरफ की पत्नी के नाम पर 2500 वर्ग फीट
की आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 90 लाख रूपये है.