नाम – डॉ अशरफ अली
पद – पार्षद, वार्ड
31, तकीनगर, उन्नाव
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय
डॉ अशरफ अली उन्नाव के वार्ड 31, तकीनगर से बतौर पार्षद अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं. मेडिकल लाइन से जुड़े होने के कारण समाज कल्याण की भावना आरम्भ से ही उनके मन में थी, जिसके चलते उन्होंने राजनीति के माध्यम से जनता की समस्याओं का निपटारा करने का निर्णय लिया. सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए डॉ अशरफ वर्ष 2000 से अनवरत तकीनगर वार्ड से पार्षद पद पर कार्यरत हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
तकीनगर वार्ड में
सबसे बड़ा मुद्दा जलनिकासी का है, जिसका कारण वार्ड का संरचनात्मक तौर पर विकसित
नहीं होना है. वार्ड का जो हिस्सा ऊँचाई पर है, वहां लोगों को पेयजल के लिए जूझना पड़ता है और निचले मोहल्लों में रह रही आबादी जलनिकासी की समस्या से परेशान
है. वार्ड में सडकें तो बनी हुई है, किन्तु उनके रखरखाव के लिए आर्थिक
सहायता मुहैया नहीं कराया जाना भी एक समस्या है.
विकास कार्यों में बाधाएं
डॉ अशरफ के अनुसार उनके क्षेत्र में इस वर्ष अधिकारियों द्वारा विकास कार्यों में शिथिलता बरती जा रही है. साथ ही विकास के लिए उचित धन राशि भी मुहैया नहीं करायी जा रही, जिसके चलते प्रत्येक वर्ष की भांति होने वाला विकास कार्य भी अवरुद्ध पड़ा है. डॉ अशरफ के अनुसार निगम के सुस्त रवैये के चलते विगत डेढ़ वर्षों से विकास कार्य नहीं हो पाया है, जिससे जनता एवं स्थानीय कार्यकर्ता भी रोष में हैं.