नाम : अशोका द्विवेदी
पद : पार्षद (भाजपा), अवधपुरी, वार्ड – 23 (अयोध्या)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184072
परिचय
एक गृहणी के रूप में परिवार को संभालने के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र की भी बागड़ोर थामे अशोका द्विवेदी कार्यक्षेत्र अयोध्या में कार्यरत हैं. वह वर्तमान में अयोध्या के अवधपुरी वार्ड से पार्षद पद पर कार्यरत हैं. लगभग तीन दशकों के राजनीतिक अनुभव के साथ सामाजिक कल्याण कार्यों में भी सक्रिय रही अशोका द्विवेदी की शिक्षा इंटरमीडिएट है और पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक नहीं होने के बावजूद भी उन्होंने स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राजनीति से जुड़ने का निर्णय लिया.
राजनीतिक पर्दापण
छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों की ओर रुझान रखते हुए अशोका द्विवेदी के मन में आरंभ से समाज के लिए कुछ बेहतर करने की इच्छा थी, जिसके चलते उन्होंने वर्ष 1991 से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया.
वर्ष 1995 में फैजाबाद नगर निगम के अंतर्गत सभासद पद
पर रही अशोका द्विवेदी जी निरंतर पिछले चार बार से सभासदी का पदभार संभालते आई हैं. अयोध्या
नगर निगम के पृथक होने के बाद भी अशोका द्विवेदी अवधपुरी वार्ड – 23 से पार्षद पद पर
कार्यरत होकर क्षेत्रीय विकास कार्यों में संलग्न हैं.
सामाजिक अगुवाई
अशोका द्विवेदी की सदैव से ही जनकल्याण के कार्यों में रूचि रही है. उनका आरंभ से यही मानना रहा है कि राजनीति ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे समाज के लोगों की समस्याओं को सुलझाया जा सकता है. इसीलिए उन्होंने इसी मार्ग का चयन किया. उनके पति सिंचाई विभाग में जे.ई के पद पर कार्यरत थे और अक्सर उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया करते थे, जिस पर अशोका द्विवेदी के मन में आता कि उन्हें स्वयं समस्याओं के खिलाफ खड़ा होकर कुछ करना होगा. इसी सेवाभाव के चलते उन्होंने राजनीति को चुना.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
वार्ड
के प्रमुख मुद्दों पर अशोका द्विवेदी का कहना है कि नगर निगम पृथक होने के बाद से ही
वार्ड विकसित हो रहा है और मौजूदा कॉलोनियों का विस्तार हो रहा है. जिसके कारण
यहां गलियों और सड़कों के निर्माण की अत्याधिक आवश्यकता है.
इसके अतिरिक्त वार्ड में कम्युनिटी सेंटर और एक अच्छा प्राइमरी विद्यालय नहीं होना भी अशोका द्विवेदी बहुत बड़ी समस्या मानती हैं और इन्हें निर्मित करवाने की दिशा में प्रयासरत है.
संपन्न विकास कार्य
अशोका द्विवेदी ने अपने वार्ड में पानी की टंकी का विस्तार कार्य करवाया, पहले आवास-विकास
क्षेत्र में बनी पुरानी टंकी के स्थान पर उन्होंने नई टंकी का निर्माण कराया. साथ
ही उन्होंने एक ट्यूबवेल को भी रिबोर करवाया और एक अन्य
टयूबवेल प्रस्तावित है.
अशोका द्विवेदी के स्वच्छता से जुड़े प्रयासों के कारण इस वर्ष उनका वार्ड जिले में स्वच्छता के लिहाज से प्रथम आया है. वार्ड में नालियों, पेयजल, बिजली व्यवस्था आदि से जुड़े मुद्दों पर कार्य निरंतर जारी रहते हैं. वार्ड में एक सुलभ शौचालय, एक सामुदायिक भवन इत्यादि निर्मित करवाना अशोका जी की भावी योजनाओं में सम्मिलित है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
एक नगर निगम कर्मचारी के तौर पर अशोका द्विवेदी का कहना है कि सरकार के साथ साथ हम सभी को स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलाए रखना होगा और साथ ही पॉलिथिन पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना होगा तभी हम एक स्वस्थ, स्वच्छ और जागरूक समाज का निर्माण कर पाएंगे, जिससे एक विकसित राष्ट्र का स्वप्न भी पूरा होगा.