नाम : अशोक कुमार यादव
पद : विधायक प्रत्याशी (भाजपा) केवटी (दरभंगा)
नवप्रवर्तक कोड : 71185854
केवटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी अशोक कुमार यादव ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से दरभंगा जिले के बिजुली ग्राम, सदर के रहने वाले हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की है. इसके बाद दरभंगा की एलएन यूनिवर्सिटी से पीएचडी तक शिक्षा प्राप्त की है.
केवटी विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि दरभंगा जिले के अंतर्गत शामिल केवटी विधान सभा
निर्वाचन क्षेत्र वर्ष 2008 में हुए संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के
अनुसार केवटी सामुदायिक विकास खंड, सिववारा सीडी ब्लॉक की
अरी बड़ीपुर, बानौली, भरथुली, हरिहरपुर पूर्व, हरिहरपुर पश्चिम, हरपुर, माधोपुर बसावतारा, कालीगांव, साढवारा, दिघियार, तीतकर और सिमरी
ग्राम पंचायत इत्यादि के सम्मिश्रण से बना है. केवटी विधानसभा क्षेत्र मधुबनी
लोकसभा के अंतर्गत आता है. इस विधानसभा क्षेत्र में 2,60,012 कुल मतदाता
हैं.
एफिडेविट के अनुसार अशोक कुमार यादव की चल संपत्ति का
ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले अशोक
कुमार यादव के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 5,05,000 रुपए की नकद संपत्ति है. साथ ही विभिन्न
बैंकों में उनकी जमा धनराशि 51,03,720 है. 21,00,000 की उन्होंने
एलआईसी पालिसी करायी हुई है. वाहनों में उनके पास कार है, जिसका मूल्य 13,46,431 है. इसके
अतिरिक्त अशोक कुमार यादव व उनकी पत्नी के पास 2,31,000 के स्वर्ण व
चांदी के आभूषण हैं. इसके अलावा
40,000 की राइफल भी अशोक कुमार यादव के पास है.
एफिडेविट के अनुसार अशोक कुमार यादव की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार अशोक कुमार यादव के नाम पर व उनकी पत्नी के नाम पर मौजा मिजली ग्राम में 10 बीघा व 10 कत्था में कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 1,30,80,000 है. इसके अतिरिक्त अशोक कुमार यादव व उनकी पत्नी के नाम पर नंगोला टोला लहरिया में गैर कृषि भूमि भी है, जिसका मूल्य 24,00,000 है.
tag on profile.





