नाम : अशोक कुमार
केशरी
पद : विधायक प्रत्याशी
(राष्ट्र सेवा दल) कुम्हरार विधानसभा (पटना)
नवप्रवर्तक कोड :
71185053
कुम्हरार विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी अशोक कुमार केशरी ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए
विधानसभा चुनावों में राष्ट्र सेवा दल पार्टी के टिकट से भागीदारी ली थी. वह मूल
रूप से लोहिया नगर, कंकड़बाग, पटना के रहने
वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1987 में रामचंद्र विश्वकर्म हाई स्कूल से आठवीं तक
शिक्षा प्राप्त की है.
कुम्हरार
विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि कुम्हरार
विधानसभा क्षेत्र बिहार की राजधानी पटना साहिब के 7 विधानसभाओं में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र से भारतीय
जनता पार्टी के अरुण कुमार सिन्हा विधायक पद पर कार्य कर रहे हैं. कुम्हरार
विधानसभा को इससे पूर्व पटना मध्य विधानसभा के नाम से जाना जाता था, परन्तु परिसीमन के बाद इसका नाम परिवर्तित कर
कुम्हरार विधानसभा रख दिया गया और अब इसे कुम्हरार विधानसभा के नाम से जाना जाता
है.
एफिडेविट के
अनुसार अशोक कुमार केशरी की चल संपत्ति का ब्यौरा
विगत चुनावों में भागीदारी लेने वाले अशोक कुमार केशरी के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 10,000 रूपये की नगद संपत्ति है. साथ ही उनके पास विभिन्न बैंक खातों में 1,737 रूपये डिपोजिट हैं. साथ ही अशोक कुमार केशरी की पत्नी के पास 29,000 रुपए के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं.