Designation- Social Activist, Shamli (
Meerut, U.P)
Badge number- 71182935
अरविंद संगल एक
सामाजिक नवप्रर्वतक हैं, नगर पालिका परिषद शामली के चेयरमैन भी रह चुके हैं। अरविंद संगल के द्वारा नगर में सड़कों के निर्माण, स्ट्रेथिनिंग का कार्य, नगर में पांच स्वागत द्वारों का निर्माण, नगर में सड़कों, कालोनियों, धार्मिक स्थलों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सरकारी कार्यालयों के लिए दिशा सूचक रेट्रो रिफलेक्टिव साइन बोर्ड़ लगवाये जाने का कार्य, यातायात व्यवस्था के सुद्धीकरण हेतु डिवाईडर के निर्माण का कार्य, शहर के पर्यावरण व सौदर्न्यकरण की दृष्टि से नगर की विभिन्न सड़कों पर
वृक्षारोपण एवं उनकी सुरक्षा हेतु लगभग 1200 ट्री गार्ड का लगवाने का कार्य, नगर के मुख्य नालों पर लोहे के जाल लगवाने का कार्य, कूड़ा निस्तारण के लिए भैंसवाल रोड़ कुड़ा प्लाट पर कूड़ा निस्तारण सैड़ का निर्माण, नगर के विभिन्न जगहों व वार्डो में पीवीसी स्पीड़ ब्रेकर लगवाने का कार्य, जन निकासी के लिए अंड़र ग्राउंड़ पाईप ड़लवाने का कार्य उन्ही के कार्यकाल में अमलीय जामा पहनाया गया है।

इतना ही नही अरविंद जी एक संगठन के माध्यम से 16 जिलों में सामाजिक कार्य करने को अमली जामा पहना रहे हैं। अरविंद जी का कहना है कि आज भी समाज में गरीबी बहुत है, आज हमारे देश में
समाजवाद के नाम पर बहुत कार्य होना बाकी हैं। समाज के स्वास्थ्य के लिए लगातार वह अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन कराते रहते हैं। उनका कहना है जब हमारा समाज स्वस्थ्य रहेगा, तभी आगे की ओर बढ़ेगा। बात अगर शिक्षा की जाये तो उन्होने गरीब असहाय जो लोग अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए असमर्थ हैं वह अपने कई स्कूलों में निशुल्क शिक्षा दिलाने का कार्य कर रहे हैं। जल प्रदूषण को लेकर वह काफी गंभीर है और उन्होने अपने कार्य काल में ही 16 नलकूप लगवाने का कार्य, 5 पुराने नलकूप के लिए विद्युत कनेक्शन कराने का कार्य उन्ही के द्वारा किया गया है। आज हमारा समाज अमीरी और गरीबी की ओर भाग रहा है सबसे पहले हमें एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करनी चाहिए।
अरविंद जी की कलम से
शामली के नगर के नागरिकों को बताना चाहता हूं कि अब तक हमने क्या खोया-क्या पाया है। इसका वह हिसाब देना का वक्त आ गया है, आपने अपने भरपूर स्नेह से मुझे शामली नगर पालिका का चेयरमैन बनाया और मन से बनाया...
जिसके बाद आपने मुझसे अनेक अपेक्षाये की, किसी ने नगर विकास किसी ने नगर सफाई, किसी ने जल व्यवस्था, किसी ने सड़क निर्माण ऐसी अनेकों अपेक्षा जिन पर खरा उतरने का प्रयास किया। हमनें कोशिश की कि मैं सभी अपेक्षा पूर्ण करुं, परन्तु फिर भी कुछ नाराज ही रहे और कुछ ने सराहना की, इन्ही सब कश म कश के बीच सफर तय होता रहा और ये वक्त बीत गया और नाराज बंधुओं को भी कार्य पसंद आने लगे नाराजगी भी काफी हद तक कम हो गयी।
प्रथम वर्ष में हमने जल वर्ष के रुप में मनाया अर्थात् नगर की जल समस्या को ध्यान रखते हुए विभिन्न स्थान पर नये नलकूप एवं पुराने नलकूप जो बिजली कनेक्शन ना होने के कारण चल नही पा रहे थे उन पर कनेक्शन करा कर उन्हे भी चपलू किया। इस प्रकार 16 नलकून नये लगाये, 5 पर विद्युत कनेक्शन लेकर पुराने चलाये हैं। वर्तमान में 41 नलकून चल रहे है, नगर के विभिन्न स्थानों पर अनेक प्याऊ लगाये गये जिनमें से 8 ठंडे पानी के हैं, ठंड़े पानी की मशीन लगाने के लिए नगर से दानशील व्यक्तियों एवम् सामाजिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हुआ। विभिन्न गली, मौहल्लों, सड़कों पर इस योजना में कुल 192 नलके भी लगाये गये हैं।

यह सभी कार्य हमने अपने प्रथम वर्ष को समर्पित कर प्रथम वर्ष को जल वर्ष के नाम से पुकारा। यह वास्तविकता है कि आप फल की इच्छा किये बिना कार्य करो तो फल सदैव अच्छा होता है। किसी भी दायित्व पद की प्राप्ती पर शुरु में अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, पर आप सब साथ थे आपने मेरा साथ दिया और मैं मजबूती से खड़ा रहा धीरे-धीरे सभी मुश्किले समाप्त हो गयी। इस कारण नगर पालिका के कार्य में भी रुकावटें आयी लेकिन, आपकी अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास दृढ़ था इसलिए दूसरे वर्ष को हमने सड़क निर्माण वर्ष का नाम दिया। जिसके अंतर्गत हमने डावर सड़क, सीसी सड़क, इंटरलोकिंग सड़क, खरंजों का निर्माण आदि कार्य किये। इसके अतिरिक्त नगर में स्थित महापुरुषों के स्मारक का जीणोद्धार, नाला निर्माण, नाली निर्माण, पुलिया निर्माण आदि समस्त कार्य हमने समर्पित किय। इसलिए हमने इसको निर्माण वर्ष का नाम दिया था।
बहुत दिनों बाद आपसे मुखातिब हुआ हूं इसलिए सब कहने की कोशिश की कुछ रह भी गया, फिर कभी कह लूंगा, क्यों कि अवसर खुशियां मनाने का है अपने कार्य आपके सामने रख रहा हूं। इन वर्षो में क्या हुआ इसका हिसाब आपके सामने हैं।
आशा करता हूं आपका सहयोग मुझे निरंतर प्राप्त होता रहेगा और कोशिश करुंगा कि आगे के कार्यो को हम सौन्दर्य वर्ष के रुप में हम मनायेगें।
To know the latest research contributions or opinions from Arvind Sangal or join him on study tours, events and scholarly discussions Click To Follow.