नाम : अरविंद यादव
पद : सपा पार्षद, गीतापल्ली वार्ड नं. 60, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड :
जीवन परिचय –
अरविंद यादव लखनऊ के गीतापल्ली वार्ड नं. 60 से नव निर्वाचित सपा पार्षद के पद पर कार्यरत एक युवा राजनीतिक नवप्रवर्तक हैं. उनकी शिक्षा-दीक्षा लखनऊ से ही सम्पन्न हुई है तथा वे एलएलबी से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं. पेशे से वकील अरविंद जी ने काफी समय तक वकालत की प्रैक्टिस कर जनता की सेवा का कार्य किया है. मुख्य रूप से लखनऊ के मध्यमवर्गीय संयुक्त परिवार से संबंधित अरविंद जी ने वकालत के बाद राजनीतिक जीवन में प्रवेश किया और अपने पहले कार्यकाल में ही वे क्षेत्रीय जनता के विकास के लिए सतत संघर्ष कर रहे हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
वर्ष 2017 के निकाय चुनावों में सपा प्रत्याशी के तौर पर अरविंद जी ने राजनीति में औपचारिक रूप से प्रवेश किया था, इससे पहले वे पार्टी कार्यकर्ता के रूप में संगठन की मजबूती में अपना योगदान दे रहे थे. अपने बड़े भाई एवं सपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जयंत यादव जी से प्रेरित होकर उन्होंने स्थानीय जनता की बुनियादी समस्याओं के निराकरण के लिए राजनीति में आगमन का निश्चय किया. बाल्यकाल से ही उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं का अनुभव ज़मीनी स्तर पर किया है, जिसका मर्म उनके मन में सदैव ही रहता है, इसलिए वे अपने बड़े भाई के आदर्शों पर चलते हुए क्षेत्रीय जनता के मूलभूत विकास के लिए प्रयत्नशील हैं.
सामाजिक सरोकार –
समाजसेवी परिवार से संबंधित अरविंद जी के कथनानुसार उन्होंने वकालत के जरिये
भी पीड़ितों को न्याय दिलवाने की दिशा में कार्य किया है, परन्तु वकालत उनके लिए
जीविकापार्जन का आधार था. जबकि समाज के कल्याणार्थ किये गये कार्य व्यक्ति की
आत्म-संतुष्टि के लिए होते हैं, समाज के उत्थान के लिए राजनीति को माध्यम बनाना एक
पृथक विचारधारा है और इसके जरिये समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है.
प्रमुख क्षेत्रीय समस्याएं –
गीतापल्ली वार्ड मूल रूप से लखनऊ के निचले इलाकों में आता है, जिसमें सबसे बड़ी
समस्या जलभराव की है. अरविंद जी के अनुसार वार्ड बरसात के समय तालाब के रूप में
परिवर्तित हो जाता है. साथ ही स्वच्छता, साफ़ पेयजल, बिजली आदि से जुड़ी समस्याएं भी
वार्ड में काफी अधिक हैं.
भविष्यगत परियोजनाएं –
पार्षद के तौर पर अरविंद जी का यह पहले कार्यकाल है, इसलिए वे क्षेत्रीय जनता
के विकास की दिशा में अनवरत कार्य करना चाहते हैं. उनके अनुसार गीतापल्ली वार्ड
में दस वर्ष पुरानी सडकें एवं सीवर लाइन्स हैं, जो फिलवक्त लचर हालत में हैं. वे
नगरनिगम की सहायता से उनका नवीनीकरण करवाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. भविष्य
में क्षेत्र को जलभराव की समस्या से भी निजात दिलाने के लिए वे प्रयासरत हैं.
इसके साथ ही सघन बस्ती होने के कारण मार्ग प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं होना
भी एक बड़ी समस्या है, जिससे निवासियों को दिक्कतें उठानी पड़ती हैं. अरविंद जी इस
समस्या के लिए विद्युत विभाग से संपर्क बनाए हुए हैं.
क्षेत्र में कोई भी सरकारी चिकित्सालय अथवा सामुदायिक केंद्र नहीं है. जिससे निर्धन
जनता को दूर-दराज जाकर इलाज करवाना पड़ता है, क्योंकि महंगे निजी अस्पतालों का
खर्चा वे वहन नहीं कर सकते. इसके लिए वे भविष्य में बेहतर सुविधाओं वाला सरकारी
अस्पताल अपने वार्ड में खुलवाना चाहते हैं. उनके अनुसार वार्ड में नगरनिगम की काफी
ज़मीन व्यर्थ ही पड़ी हुई है, जिस पर चल रहा विवाद यदि सुलझ जाये तो इसे जनसेवा के
कार्यों में उपयोग किया जा सकता है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
राष्ट्रीय मुद्दों के बारे में अरविंद जी का कहना है कि देश में सुरक्षा का मुद्दा सबसे प्रमुख है, क़ानूनी व्यवस्था आज इतनी लचर हो चुकी है कि अपराधियों में कानून के प्रति कोई डर नहीं है. राज्यों में खुलेआम अपराध किये जा रहे है, जिससे देश की छवि पर बुरा असर पड़ता है. वर्तमान में सरकार को चाहिए कि वह सुनियोजित ढंग से क़ानूनी व्यवस्था को मजबूत करे और अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जाये, तभी देश खुल कर तरक्की कर पायेगा.