नाम : अरविंद
कुमार मिश्रा
पद : विधायक प्रत्याशी
(निर्दलीय) दिनारा (रोहतास)
नवप्रवर्तक कोड :
71185350
दिनारा विधानसभा क्षेत्र
से विधायक प्रत्याशी अरविंद कुमार मिश्रा ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से रोहतास जिले के दुर्गाडीह के निवासी
हैं. उन्होंने बीएसइबी पटना से हाई स्कूल तक शिक्षा प्राप्त की है.
दिनारा विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
रोहतास जिले में स्थित दिनारा विधानसभा क्षेत्र बक्सर लोकसभा (संसदीय) निर्वाचन
क्षेत्र के अंतर्गत आता है. वर्ष 2008 में भारत के परिसीमन आयोग द्वारा इस
विधानसभा क्षेत्र में दिनारा, सूरजपुरा और दावथ आदि सामुदायिक विकास खंड
शामिल हुए. वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के अंतर्गत दिनारा विधानसभा
क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2,52,657 गिनी गयी थी.
एफिडेविट के अनुसार
अरविंद कुमार मिश्रा की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले अरविंद कुमार मिश्रा के द्वारा दिए गए एफिडेविट
के अनुसार उनके पास 50,000 रुपए की नकद संपत्ति है. विभिन्न बैंकों में जमा उनकी
धनराशि 1,65,000 है. वाहनों
में उनके पास महेंद्र ऑटो व एक मोटर साइकिल है, जिनकी कीमत 1,25,000 है. इसके साथ
ही अरविंद कुमार मिश्रा व उनकी पत्नी के पास 3,18,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण है.
एफिडेविट के अनुसार
अरविंद कुमार मिश्रा की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार अरविंद
कुमार मिश्रा के नाम पर कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 15,00,000 है. इसके अतिरिक्त
दुर्गाडीह में आवासीय भूमि भी उनके नाम पर है, जिसकी कीमत 10,00,000 है.
tag on profile.





