नाम : अरुण कुमार श्रीवास्तव
पद : विधायक प्रत्याशी (सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी) बेतिया, वेस्ट चंपारण (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71186893
परिचय
बेतिया विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे अरुण कुमार श्रीवास्तव राजनीति के साथ साथ सामाजिक रूप से भी सक्रिय हैं. उन्होंने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी के अंतर्गत भागीदारी ली थी. वह मूलतः बेतिया के ही निवासी हैं. पेशे से वकालत से जुड़े अरुण कुमार श्रीवास्तव ग्रेजुएट प्रोफेशनल है और उन्होंने वर्ष 1986 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस लॉ सेंटर से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है.
बेतिया विधानसभा सभा क्षेत्र की जानकारी
बेतिया विधानसभा बिहार राज्य की उन 36 सीटों में से एक है, जिनमें VVPAT के द्वारा चुनाव होते हैं. यह सीट पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2008 में हुए परिसीमन के आधार पर यह विधानसभा क्षेत्र बेतिया सामुदायिक विकासखंड व मंझौलिया ब्लॉक की परसा, रामनगर बनकट, लाल सरैया, राजाभर, माधोपुर, बिसंभरपुर आदि पंचायतों के सम्मिश्रण से बना है.
एफिडेविट के अनुसार अरुण कुमार श्रीवास्तव की चल संपत्ति का ब्यौरा
विधायक प्रत्याशी अरुण कुमार श्रीवास्तव के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 21,05,000 रुपए दर्शायी गयी है. जिसमें उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 1,75,000 रूपये नक़द धनराशि दर्शायी गयी है. विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं जैसे एसबीआई, यूको बैंक, एक्सिस बैंक आदि में उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 6,00,000 रूपये जमा हैं. वाहनों में उनके नाम पर एक कार रजिस्टर्ड है, जिसकी कीमत 7,00,000 रूपये है. इसके अतिरिक्त उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 6,30,000 रूपये के सोने और चांदी के आभूषण दर्शाए गए हैं.
एफिडेविट के अनुसार अरुण कुमार श्रीवास्तव की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार अरुण कुमार श्रीवास्तव के नाम पर हॉस्पिटल रोड गंज न. 2 वार्ड में 2100 वर्ग फीट में स्थित एक गैर कृषि भूमि है जिसका मूल्य 18,00,000 रूपये है. साथ ही उनके नाम पर एक आवासीय भवन है, जो 1208.742 वर्ग फीट में स्थित है और इसका मूल्य 20,00,000 रूपये दर्शाया गया है.