नाम - अरुण द्विवेदी
पद - कैंट विधानसभा प्रत्याशी, बसपा (लखनऊ)
नवप्रवर्तक कोड - 71184092
परिचय
अरुण द्विवेदी बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले कैंट विधानसभा लखनऊ से विधायक प्रत्याशी के रूप में जनसेवा क्रम में संलगन हैं. मूल रूप से वह लखनऊ के ही रहने वाले हैं और उनकी शिक्षा दीक्षा भी लखनऊ विश्वविद्यालय से ही हुयी है. स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के उपरांत से ही अरुण द्विवेदी सामाजिक सेवा कार्यों से जुड़ गए थे. वह एक ऐसे परिवार से आते हैं, जहां उन्होंने बाल्यकाल में राजनीति को अपने आंगन में फलते-फूलते देखा है. उनके पिता जी भोलागंज से 18 वर्ष तक ब्लॉक प्रमुख रहे हैं और उनके ताऊ जी भी राजनैतिक क्षेत्र से ही जुड़े रहे हैं.
राजनीतिक जीवन
वर्ष 2000 से सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहे अरुण द्विवेदी बहुजन समाज पार्टी से प्रमुख कार्यकर्ता रहे हैं और पार्टी गतिविधियों के साथ साथ समाज कल्याण से भी जुड़े रहे हैं. वह प्रमुखत: सेवाभाव लेकर ही राजनीति में उतरे हैं और जन समस्याओं को लेकर कार्य करते हैं. आम जनता के सहयोग से ही वर्ष 2012 में भी वह उत्तर विधानसभा से चुनावों में उतरे, किन्तु कुछ वोटों से पीछे रह गए. इसके बावजूद भी वह स्थानीय विकास कार्यों में योगदान देते हैं क्योंकि अरुण द्विवेदी "सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय" के सिद्धांत में विशवास रखते हैं. उबके अनुसार वह इसी सेवा भाव के साथ आगे बढ़ रहे हैं.
कैंट विधानसभा के प्रमुख मुद्दें
अरुण द्विवेदी के अनुसार विगत तकरीबन 18 वर्षों से इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस की ही सरकार रही है. दोनों ही सरकारों के इतने लम्बे समय तक रहने के बाद भी यहां विकास देखने को नहीं मिलता है, बस पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते ही दिखती हैं. इस क्षेत्र में जलभराव का मुद्दा सबसे गंभीर है, लगभग आधे क्षेत्र में यह समस्या पसरी हुयी है और बरसात में तो कुछ इलाके तालाब बन जाते हैं.
इसके अतिरिक्त इलाके में सडकें टूटी फूटी हैं, नालियां बजबजा रही है, पॉवर कट की समस्या काफी ज्यादा है और स्वच्छता व्यवस्था भी अस्त व्यस्त है. अरुण द्विवेदी के अनुसार इस क्षेत्र में जलभराव और स्वच्छता संबंधी समस्याएं इतनी अधिक हैं कि डेंगू के मरीज सबसे अधिक यहीं से आते हैं.
भावी योजनायें
विधानसभा क्षेत्र में पसरी जलभराव की समस्या पर अरुण द्विवेदी भविष्य में प्रमुख रूप से कार्य करना चाहते हैं, इसके साथ ही उनका कहना है कि यदि उन्हें अवसर मिलेगा तो यहां के सभी मुद्दों का जनता से विचार विमर्श कर उचित रूप से निवारण किया जाएगा.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
हालांकि अरुण द्विवेदी स्वयं को एक छोटा सा कार्यकर्ता मानकर चलते हैं, किन्तु उनका कहना है कि आज देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. आज नौकरियां छिन गयी हैं और मजदूरों के पास काम नहीं है. साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम जहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर घट रहे हैं तो वहीं देश में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. आज देश में आवाम इन सभी समस्याओं से त्रस्त है, इन सभी पर सरकार को आवश्यक कदम उठाने चाहिए.
To know the latest research contributions or opinions from Arun Dwivedi or join him on study tours, events and scholarly discussions Click To Follow.