नाम - अर्जुन सिंह
पद - विधायक प्रत्याशी (पीस पार्टी) बाराबंकी (बाराबंकी)
नवप्रवर्तक कोड – 71187105
परिचय-
1. बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने वर्ष 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी.
2. पता:- धोरमऊ गांव, टिंडोला पोस्ट, बाराबंकी
3. शिक्षा:- इंटरमिडीएट, अलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
बाराबंकी विधानसभा की जानकारी
1. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आने वाला बाराबंकी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राज्य के 403 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 268 संख्या पर आता है.
2. यह सीट बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और यहां सपा का वर्चस्व रहा है.
3. वर्ष 2017 में यहां हुए विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज सिंह यादव को जीत मिली थी.
चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2017 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले अर्जुन सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास कुल धनराशि 11,55,000 रुपये दर्शाए गए, जिसमें:-
- 1,50,000 रूपये (नकद धनराशि)
- 2,05,000 रूपये (बैंकों में)
- 4,20,000 रुपये (एलआईसी पॉलिसी)
- 2,20,000 रुपये (वाहन)
- 1,60,000 रूपये (आभूषण)
अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार अर्जुन सिंह के पास कुल अचल संपत्ति 67,00,000 रुपये दर्शायी गयी, जिसमें:-
- 42,00,000 रूपये (कृषि भूमि)
- 25,00,000 रूपये (आवासीय भूमि)