नाम - अनुपमा जायसवाल
पद - विधायक एवं मंत्री, बहराइच
नवप्रवर्तक कोड - 71184609
श्रीमती अनुपमा जायसवाल भारतीय जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश की बहराइच विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और साथ ही वह योगी मंत्रालय में बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार के लिए स्वतंत्र राज्य प्रभार मंत्री हैं. उन्होंने वर्ष 1999 में अवध यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी विषय में मास्टर्स की शिक्षा प्राप्त की है. इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2010 में डॉ. राम मनोहर लोहिया से लॉ की डिग्री प्राप्त की है.

वर्ष 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में जिले की सात विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने छह सीटों पर सफलता प[राप्त की थी. परन्तु सबसे ऐतिहासिक जीत बहराइच सदर विधानसभा क्षेत्र से अनुपमा जायसवाल ने दर्ज की. उन्होंने विगत 23 वर्षों से निरंतर सपा की नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री वकार अहमद की पत्नी रुवाब सईदा को हराकर जीत भाजपा की झोली में डाली. वर्तमान में वह मंत्रिमंडल गठन में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के पद के साथ-साथ प्रदेश में महामंत्री भी हैं.

वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के वकार अहमद शाह ने अनुपमा जायसवाल को हराया था. वकार अहमद शाह समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं की श्रेणी में आते हैं. उन्होंने सबसे पहले वर्ष 1999 में चुनाव लड़ सफलता प्राप्त की थी वह अब तक पांच बार विधायक पद का ख़िताब हासिल कर चुके हैं. 1999 से लेकर अभी तक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की ही बहराइच सदर विधानसभा क्षेत्र में जीत होती आई है.

यदि 16वीं विधानसभा चुनावों के परिणामों को देखे तो
समाजवादी पार्टी के वकार अहमद शाह ने कांग्रेस के चंद्र शेखर को हराकर सफलता
प्राप्त की, जिसमें भारतीय जनता
पार्टी की अनुपमा जायसवाल को 32,308 मत ही प्राप्त
हो पाए.
tag on profile.





