नाम : अनुज दास
पद : पार्षद (भाजपा), देवकाली वार्ड-15, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड : 71184084
परिचय
राजनीति और समाजसेवा क्षेत्र में सक्रिय अनुज दास भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले कार्यक्षेत्र अयोध्या में कार्यरत हैं. वह वर्तमान में अयोध्या के देवकाली वार्ड से पार्षद पद पर कार्यरत हैं. यह उनका प्रथम कार्यकाल है.
राजनीतिक पर्दापण
शुरू से ही सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों की ओर रुझान रखते हुए अनुजदास के मन में समाज के लिए कुछ बेहतर करने की इच्छा रही है. उनके गुरु जी भी राजनीति से ही जुड़े रहे हैं और उन्होंने सभासद के रूप में अपनी सेवाएं भी दी हैं. इसी कारण उन्होंने नगर निगम के अंतर्गत जनता की सेवा करने का निर्णय लिया.
सामाजिक अगुवाई
समाज के लोगों के प्रोत्साहन के चलते उनका रुझान भी सामाजिक कल्याण के कार्यों की ओर बढ़ता चला गया और उन्होंने स्थानीय जनता की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से राजनीति का मार्ग चुना. जिसमें स्थानीय निवासियों ने उनका भरपूर समर्थन दिया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
वार्ड के प्रमुख मुद्दों पर अनुज दास का कहना है कि आमजन की मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़कें, नालियां, स्वच्छता, सीवर इत्यादि पर कम चल रहा है. जो कुछ समय में पूरा हो जाएगा. पार्षद अनुजदास के अनुसार वार्ड में पहले से काफी अधिक सुधार हुआ है.
संपन्न विकास
कार्य
अनुजदास ने अपने वार्ड में सड़कों व सीवर लाइन का निर्माण कार्य कराया है. साथ ही उन्होंने स्थानीय निवासियों के लिए पेयजल की भी व्यवस्था करवाई है. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को आवास दिलवाने में उनकी सहायता की.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
अनुजदास का मानना है कि वर्तमान सरकार द्वारा देश के विकास की गति तेज हुई है. सरकार ने देश के सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्य किया है. राम मंदिर पर फैसला लिया जाना बाकी है. उस पर भी जल्द सफलता प्राप्त होगी.