नाम : अनुभव जायसवाल
पद : पार्षद (भाजपा), लालबाग, वार्ड 30 (अयोध्या)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184060
परिचय
लगभग 20 वर्षों के राजनीतिक एवं सामाजिक अनुभव के साथ जन प्रतिनिधि के रूप में अयोध्या कार्यक्षेत्र में सक्रिय अनुभव जायसवाल वर्ष 2000 से सामाजिक कल्याण हेतु विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर सेवाएं देते आ रहे हैं.
मूल रूप से बेगमगंज मकबरा, अयोध्या के निवासी अनुभव जायसवाल
स्नातक तक शिक्षा प्राप्त हैं और राजनीतिक तौर पर वह अयोध्या के वार्ड 30, लालबाग
से भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले पार्षद हैं. इससे पूर्व वह फैजाबाद से शिवसेना
में जिला सचिव की भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं.
सामाजिक अगुवाई
अनुभव जायसवाल प्रारंभ से ही समाज कल्याण कार्यों से जुडें रहे हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र की दुर्गा पूजा समिति से जुड़कर असहाय, वंचितों और जरूरतमंद वर्ग की सेवा करते हुए बाढ़ पीड़ितों की सहायता, ब्लड डोनेशन शिविरों का आयोजन, सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन इत्यादि करवाया है. इसके साथ साथ वह चौक स्थित शहीद स्मारक एवं व्यापार मंडल से भी जुडें रहे हैं.
स्थानीय मुद्दें
लालबाग वार्ड के अंतर्गत सबसे प्रमुख समस्या अनुभव जायसवाल एक खाली पड़ी ज़मीन को मानते हैं. कईं एकड़ में फैली वक्फ़बोर्ड की जमीन है, जो पिछले काफी समय से खाली पड़े रहने के कारण तालाबनुमा क्षेत्र में बदल चुकी है और यहाँ गन्दा पानी जमा होता रहता है. इससे आस पास की घरों की नींव को भी नुकसान पहुंच रहा है और साथ ही बीमारियां फैलने का भी डर बना रहता है.
अनुभव जायसवाल इस जमीन को खाली करकर एक बड़े पार्क का
निर्माण स्थानीय निवासियों के सैर सपाटे के लिए बनवाना चाहते हैं, जिससे वार्ड की
सुन्दरता भी बढे और स्वच्छता भी बरक़रार रहे. इसके लिए वह वक्फ़बोर्ड के मंत्री जी
से भी मिल चुके हैं और जल्द ही चेयरमैन से भी मिलकर इस मसले को हल करने की दिशा
में कार्य करेंगे.
संपन्न विकास कार्य
बिजली पोल, ट्रांसफार्मर, पेयजल, सड़कों-नालियों को दुरुस्त रखना इत्यादि नियमित मुद्दों पर अनवरत कार्य करवा रहे पार्षद अनुभव जायसवाल का कहना है कि व्यर्थ पड़ी जमीन पर यदि पार्क बन जाएगा तो इसे वह अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि मानेंगे. इसके अतिरिक्त प्राइमरी विद्यालयों के उत्थान और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वें अपने परिजनों, सामाजिक संगठनों आदि के सहयोग से निरंतर प्रयासरत हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
राष्ट्र को मजबूती देने के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर बढ़ाने को अनुभव जायसवाल सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हैं. उनका मानना है कि भारत में जिला स्तर पर भी आधुनिक सुविधाओं वाले सरकारी अस्पताल होने चाहिए और साथ ही सरकार की आयुष्मान योजना जैसी प्रत्येक सरकारी योजना का लाभ आमजन को समय पर मिलने की व्यवस्था होनी चाहिए.
इसके अतिरिक्त शिक्षा का स्तर भी सरकार को और अधिक बढ़ाने की दिशा में कार्य करने चाहिए और आज जो सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के बीच एक बड़ा अंतर पसरा है, उसमें सुधार लाते हुए सरकारी स्कूलों को संरचनात्मक रूप से मजबूत और उनमें व्यवस्थाओं को सुचारू रखना होगा. अनुभव जायसवाल के अनुसार इन सभी प्रयासों को ज़मीनी स्तर पर लागू करने से निसंदेह देश भी विकसित होगा.