नवप्रवर्तक : अनूप सिंह
पदभार : भाजपा पार्षद, नगर निगमवार्ड-6, गुरुग्राम
नवप्रवर्तक कोड : 71183540
परिचय :
देश की साइबर सिटी कहे जाने वाले गुरुग्राम के अंतर्गत लोककल्याण के उद्देश्य को साधते हुए श्री अनूप सिंह सुखराली, गुरुग्राम से राजनीतिक नवप्रवर्तक के तौर पर जनता की निरंतर प्रगति के लिए प्रयासरत हैं. मूल रूप से गुरुग्राम के सुखराली क्षेत्र के सेक्टर 17 के निवासी अनूप सिंह स्थानीय जनता के लोकप्रिय प्रतिनिधि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले कार्यरत एक ऐसे राजनेता हैं, जिन्हें उनके संकल्पित भाव और जुझारू व्यक्तित्त्व के लिए जाना जाता है.

गुरुग्राम नगर निगम से अनवरत तीन बार पार्षद पद की हैट्रिक लगा चुके अनूप सिंह की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा सुखराली से ही हुई है. समाजसेवा की भावना के चलते उन्होंने अपनी स्नातक की शिक्षा तो पूरी नहीं की, परन्तु आज शिक्षा एवं खेल संबंधी अनगिनत योजनाओं के जरिये अपने वार्ड के निवासियों के विकास की जिम्मेदारी वे बखूबी संभाल रहे हैं.
वह स्वास्थ्य के प्रति बेहद गंभीरता से कार्य करते हुए हरियाणा बॉडी
बिल्डिंग एवं फिटनेस फेडरेशन के अध्यक्ष भी हैं और बहुत से जिमों का संचालन भी
उनके द्वारा किया जा रहा है. वर्तमान में अनूप सिंह वार्ड न. 6, नगर निगम, गुरुग्राम
से पार्षद पद की भूमिका का वहन करने के साथ साथ लेखा और लेखा परीक्षा समिति से
अध्यक्ष पद पर भी कार्यरत हैं.
राजनीतिक पदार्पण -
अनूप सिंह विगत 20 वर्षों के राजनीतिक अनुभव के साथ वार्ड 6 से नगर निगम पार्षद पद पर जनसेवा करने के साथ ही पूर्व में वार्ड 17 से भी पार्षद रह चुके हैं. उन्होंने वर्ष 2000 से अपने राजनीतिक सफ़र का प्रारम्भ एक पंचायत सदस्य के रूप में किया था, जिसके उपरांत वर्ष 2005 में उन्होंने सर्वप्रथम निर्दलीय नगर निगम के चुनाव में भागीदारी की और जीत हासिल की.

बीजेपी की विचारधाराओं व उनकी कार्यशैली से
प्रभावित होकर उन्होंने वर्ष 2014 में पार्टी
का चयन किया और पार्षद चुनावों में विजय प्राप्त की. वर्ष 2017 के चुनावों
में भी जनता के भारी समर्थन से उन्हें जीत मिली और अनूप सिंह निरंतर भाजपा की योजनाओं के माध्यम से क्षेत्रवासियों की उन्नति का
मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं.
सामाजिक सरोकार -
जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले अनूप सिंह युवावस्था से ही समाज कल्याण के कार्य करते आ रहे हैं. इसी कारण वह काफी वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं. राजनीति में प्रवेश का उनका मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग को मुख्यधारा में लाकर उनका विकास करना रहा है, जिसके प्रति आज भी वह संघर्षरत हैं.

क्षेत्रीय विकास कार्य –
वार्ड 6 के अंतर्गत जमीनी स्तर पर कार्यरत अनूप सिंह अपने क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं को गंभीरता से समझते हैं तथा उनके समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत रहते है. उनके अनुसार वह अपने पार्षदीय कार्यकाल के दौरान अब तक लगभग 100 करोड़ की योजनाओं का संचालन करा चुके हैं, जिसके अंतर्गत उन्होंने बहुत सी नई सीवेज लाइन्स, सडक निर्माण कार्य, नए पार्कों का निर्माण, पेयजल सुविधा की व्यवस्था इत्यादि विकासात्मक कार्य किये हैं.

हाल ही में उन्होंने माननीय
मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर के सहयोग से 17.5 करोड़ के बजट से वार्ड में नई
योजनाओं का शुभोद्घाटन किया, जिसके अंतर्गत कम्युनिटी सेंटर, वाटर बूस्टिंग प्लांट
एवं गौशाला मैदान के निर्माण संबंधी योजनाओं का आरम्भ किया गया है. साथ ही मार्किट
एरिया में हो रहे अतिक्रमण की समस्या पर भी उन्होंने आवश्यक कार्यवाही की. वार्ड
में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति भी अक्सर योगदान देते रहते हैं.
देश की समस्याओं पर
विचारधारा –
अनूप सिंह के अनुसार यदि भारत को प्रगति के मार्ग की ओर बढ़ते हुए देखना है, तो हमें जातिवाद, सम्प्रदायवाद जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से उखाड़ना होगा. देश में व्याप्त अशांति निश्चित रूप से देश के विकास में बाधक बनती है. साथ ही उनका मानना है कि देश में युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना चाहिए और बच्चों के लिए विशेष रूप से इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे उनमें खेल प्रतिभा का विकास हो और देश तरक्की करे.

tag on profile.





