नाम - अनूप कुमार शुक्ला
पद - पार्षद (भाजपा), बसंत विहार वार्ड 88 (कानपुर)
नवप्रवर्तक कोड - 71183766
परिचय -
राजनीति के कुशल जानकार एवं अनुभवी अनूप कुमार शुक्ला भाजपा के सक्रिय नेता व कार्यकर्ता हैं. उनका निवास स्थान कानपुर (उ.प्र.) है तथा वह जिले के वार्ड -88, बसंत विहार से बतौर पार्षद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसके साथ ही वह समाजिक क्षेत्र में भी अपना अहम योगदान देते आए हैं.
अनूप शुक्ला का सामाजिक कल्याण के क्षेत्र से छात्र जीवन से ही जुड़ाव है, क्योंकि उनका
पारिवारिक परिवेश राजनीति और समाज सेवा से ही जुड़ा रहा है. उनके माता- पिता
दोनों गांव के प्रधान रहे हैं. अतः राजनीति के प्रति रूझान होना उन्हें विरासत में
ही मिला है.
राजनीतिक पदार्पण –
करीब 30 वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय अनूप शुक्ला के अनुसार, उनके राजनीतिक सफ़र का ज्यादातर समय भाजपा में ही व्यतीत हुआ है, किन्तु अल्पकाल के लिए वह कांग्रेस में भी रहे हैं. वहीं भाजपा में रहते हुए वह कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं, जिसमें मंडल कोषाध्यक्ष, मंडल महामंत्री व सदस्य, जिला कार्यसमिति सदस्य आदि शामिल हैं.
क्षेत्रीय मुद्दें –
अनूप शुक्ला के अनुसार, उनका वार्ड प्रमुख रूप से सीवर व पेयजल की समस्या से ग्रसित रहा है. वार्ड के 80-90 प्रतिशत क्षेत्र में सीवर लाइन नहीं है और जिस 10 प्रतिशत
क्षेत्र में सीवर लाइन पड़ी भी है, तो उनका व्यास इतना छोटा है, कि अक्सर ओवरफ्लो
हो जाता है, जिसके चलते काफी गंदगी भी फैलती है. वहीं पेयजल की बात करें, तो सिर्फ
केडीए के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में ही पानी की सप्लाई हो रही है, जबकि
सोसायटी क्षेत्र में वाटर लाइन न होने के चलते पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है,
जिससे जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रमुख विकास कार्य -
अपने कार्यकाल के अंतर्गत कराए गए प्रमुख कार्यों पर अनूप शुक्ला का कहना है कि अपने वार्ड में उन्होंने अब तक विभिन्न विकास कार्य संपन्न कराएं हैं, जिसके अंतर्गत उन्होंने कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हटवाया.
इसके अतिरिक्त उन्होंने जनता की सुगमता के लिए सड़कों व नालियों का निर्माण कार्य भी आरंभ कराया. अनूप कुमार के अनुसार, उनके वार्ड में लगभग सभी मुद्दों पर सुव्यवस्थित रूप से कार्य हो रहा है. लगभग हर क्षेत्र में मार्ग प्रकाश, स्वच्छता आदि की उचित व्यवस्था है. इसके अलावा जैसे- जैसे कोई समस्या सामने आती है, उन पर कार्य होता रहता है.
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन –
अनूप शुक्ला का मानना है कि वर्तमान में देश का सबसे अहम मुद्दा है आतंकवाद. पड़ोसी देश लगातार घुसपैठ की कोशिशें करते रहते हैं, जो कि एक गंभीर समस्या है. इसके अलावा देश की कई समस्याओं बेरोजगारी, भुखमरी आदि का मूल कारण है बढ़ती जनसंख्या. अतः सरकार को जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में सख्त कदम उठाने होंगे. इसके अंतर्गत जिसके दो से अधिक बच्चे हों, उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित रखना चाहिए अथवा उनके लिए कोई और कड़ा कानून भी बनना चाहिए