नाम- अन्नपूर्णा जहौरी
पद- विधायक प्रत्याशी (परम व्दिगविजय दल पार्टी)
नवप्रवर्तनकोड - 71187008
परिचय-
अन्नपूर्णा जहौरी 2017 के बख्शी का तालाब विधानसभा (उत्तर प्रदेश) के चुनाव के लिए परम व्दिगविजय दल पार्टी से नियूक्त की गई थी। इनके पती का नाम हुकुम चंद हैं। इन्होनें अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई कामता प्रशाद सुंदर लाल साकेत विश्वविघालय से 2004 में पूरी की।
विधानसभा की जानकारी-
बख्शी का तालाब भारत के उत्तर प्रदेश के लखनऊ
जिले में बख्शी का तालाब शहर को कवर करने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा का एक
निर्वाचन क्षेत्र हैं। बख्शी का तालाब 2008 के बाद मोहनलालगंज में पॉंच विधानसभा
क्षेंत्रों में से एक हैं। वर्तमान में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अविनाश
त्रिवेदी की हैं, जिन्होंने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की
और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नकुल दुबे को 17,584 मतों के अंतर से हराया।
अन्नपूर्णा जहौरी की कुल चल सम्पत्ति का ब्योरा-
अन्नपूर्णा जहौरी के पास 25,000 रूपए नकद राशि के तौर पर हैं। और 10,000 रूपए विभिन्न बैंको में जमा राशि के रूप में हैं। इसके अलावा अन्नपूर्णा जहौरी के पास 20ग्राम सोना वा 100ग्राम चांदी, जिसकी किमत 60,000 रूपए हैं।