नाम : अंकित यादव
पद : पार्षद, वार्ड-72, पानदरीबा, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183896
परिचय
राजनीति के माध्यम से जनहित के कार्यों में सक्रिय अंकित यादव वार्ड 72 पानदरीबा, वाराणसी से पार्षद हैं. इंटर तक शिक्षित अंकित जी के माता-पिता भी सभासद के रूप में राजनीति में सक्रिय रह चुके हैं. वर्तमान में वह पार्षद के रूप में स्थानीय विकास में अपना योगदान अंकित करा रहे हैं.
राजनीतिक जीवन
युवा अवस्था से राजनीति का हिस्सा रहे अंकित यादव ने चुनावों में भागीदारी पार्षदीय चुनावों से की. इससे पूर्व में वह जनसेवा के कार्यों में संलग्न रहते थे, जिसके कारण स्थानीय जनता के मध्य वह काफी लोकप्रिय भी हैं, और आमजन ने उन्हें राजनीति में सक्रिय भागीदारी करने के लिए अपना समर्थन भी दिया.
सामाजिक अगुवाई
अंकित यादव के अनुसार उनका रुझान आरंभ से ही समाज सेवा के क्षेत्र में रहा है. इसके अतिरिक्त अपने बड़ों से प्रेरित होकर उन्होंने समाज में आगे बढ़कर कार्य करना आरम्भ किया. अंकित यादव ने अपने पिता को सम्मान देने के ध्येय से व उनके पदचिन्हों पर चलते हुए राजनीति में प्रवेश किया.
क्षेत्र के मुख्य
मुद्दें व विकास कार्य
अंकित यादव के अनुसार इससे पूर्व उनके क्षेत्र में सड़कों, गलियों, सीवर, पेयजल इत्यादि से जुड़ी बहुत सी मूलभूत समस्याएं थी, किन्तु अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अधिकतर कार्य करवा दिए हैं. इसके अतिरिक्त उनके क्षेत्र में काफी पुराना एक तालाब है, जिस पर लोगों द्वारा अतिक्रमण व अवैध कब्ज़ा किया हुआ है, उसका सौन्दर्यकरण कार्य कराना अभी शेष है. अन्य भी कार्यों को धीरे-धीरे उनके माध्यम से गति प्रदान हो रही है.
साथ ही उन्होंने सूरजकुंड क्षेत्र में सबसे बड़े मुद्दे यानि सीवर की समस्या से भी स्थानीय निवासियों को निज़ात दिलाई है. इसके अतिरिक्त कुछ गलियों का निर्माण कार्य अभी शेष है. जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास जारी है.