नाम : अनीता देवी
पद : विधायक (राजद)
नोखा विधानसभा (रोहतास)
नवप्रवर्तक कोड :
71185462
नोखा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद पर कार्य कर रही अनीता देवी ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी लेकर सफलता प्राप्त की थी, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के रामेशवर प्रसाद को 22,998 मतों के अंतर से हरा कर जीत हासिल की थी. इन चुनावों में अनीता देवी को 72,780 वोट प्राप्त हुए थे. वह मूल रूप से रोहतास जिले के आकाशी ग्राम, मोकर की रहने वाली हैं.
नोखा विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि काराकट
लोकसभा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला नोखा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. वर्ष 1951 में नोखा विधानसभा
क्षेत्र में पहली बार चुनाव हुए थे,
जिसमें कांग्रेस पार्टी
के रघुनाथ प्रसाद साह ने सफलता प्राप्त की थी. परिसीमन आयोग के अनुसार नोखा विधान
सभा क्षेत्र का विस्तार नासरीगंज,
राजपुर और नोखा सी.डी
ब्लॉक तक है. साथ ही इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,52,369 है.
एफिडेविट के
अनुसार अनीता देवी की चल संपत्ति का ब्यौरा
विगत चुनावों में भागीदारी
लेने वाली अनीता देवी के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 75,000 रूपये की नकद राशि है. साथ ही उनके पास विभिन्न बैंक खातों
में 50,000 रुपए डिपोजिट हैं. साथ ही 4,00,000 की उन्होंने
एलआईसी पालिसी करायी हुई है. वाहनों में उनके पास मार्शल कार व ट्रेक्टर है, जिनकी कीमत 2,50,000 है. अनीता देवी व उनके पति के पास 4,50,000 के स्वर्ण व
चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के
अनुसार अनीता देवी की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में अनीता
देवी के नाम पर आकाशी ग्राम में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 90,00,000 है. साथ ही आकाशी ग्राम में ही उनके नाम पर आवासीय भूमि
है, जिसका मूल्य 10,00,000 है.
tag on profile.





