नाम : अनीसुर्रहमान अंसारी
पद : पार्षद प्रतिनिधि (कांग्रेस), वार्ड-88, रसूलपुरा, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183914
परिचय
काफी वर्षों के राजनीतिक एवं सामाजिक अनुभव के साथ जन प्रतिनिधि के रूप में वाराणसी कार्यक्षेत्र में सक्रिय अनीसुर्रहमान अंसारी जी वर्ष 2006 से निर्बाध पार्षद पद पर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं.
मूल रूप से रसूलपूरा, वाराणसी
के निवासी अनीसुर्रहमान जी ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से स्नातक तक शिक्षा ग्रहण
की, तदुपरांत उन्होंने बैचलर ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन
जर्नलिसम किया. जन्म से ही राजनीतिक परिवार से सम्बन्ध रखने वाले अनीसुर्रहमान जी
के ससुर जी वर्ष 1964-1972 में नगर महापालिका में सभासद के पद पर अपनी सेवाएं दे
चुके हैं. इसके साथ ही उनके पिता जी भी वर्ष 1974, 1980-85 में
वाराणसी उत्तरी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के टिकट से विधायक चुने गये और वर्ष
1985 में उन्होंने उत्तर प्रदेश शासन के अंतर्गत उद्योग राज्य मंत्री का पदभार
संभाला.
वर्तमान में उनकी पत्नी
गुलराना तबस्सुम जी राजनीतिक तौर पर वाराणसी के वार्ड 88, रसूलपुरा से कांग्रेस पार्टी के बैनर तले पार्षद हैं. अनीसुर्रहमान की
लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इतने वर्षों से पार्षद पद की
जिम्मेदारी उन्ही के परिवार के सदस्यों को सौंपी जा रही है. इसके अतिरिक्त उनका
स्वयं का बनारसी कौमी मोर्चा उर्दू दैनिक नाम से न्यूज़ पेपर भी है, जिसकी स्थापना
उनके पिताजी ने वर्ष 1964 में की थी और वह आज भी काफी लोकप्रिय समाचार पत्र
है.
राजनीतिक जीवन
अनीसुर्रहमान जी के अनुसार पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के कारण उनका रुझान भी राजनीति की ओर ही रहा है. क्षेत्र की जनता उनके पिताजी के सम्मान और प्रतिष्ठा को देखते हुए परिवार वालों को सम्मान से मतदान किया करती है. आज उनके पिता जी द्वारा गए विकास कार्यों को देखते हुये उन्हें जनता का निर्बाध समर्थन मिलता है.
सामाजिक अगुवाई
पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े होने के चलते अनीसुर्रहमान जी अपना समाचार पत्र का कार्य भी संभालते हैं. उनके अनुसार उनका रुझान आरंभ से ही समाज सेवा के क्षेत्र में रहा है. इसके अतिरिक्त अपने बड़ों से प्रेरित होकर उन्होंने समाज में आगे बढ़कर कार्य करना आरम्भ किया. अनीसुर्रहमान जी ने अपने पिता को सम्मान देने के ध्येय से व उनके पदचिन्हों पर चलते हुए राजनीति में प्रवेश किया.
क्षेत्र के मुख्य मुद्दें
सीवर व पेयजल की समस्या को अनीसुर्रहमान जी समस्त वाराणसी की सबसे बड़ी समस्या मानते हैं. उनके अनुसार वार्ड के कुछ मौहल्लों में जल का काफी संकट है, जो चिंता का विषय है.
संपन्न विकास कार्य
अपने पार्षदीय कार्यकाल के दौरान अनीसुर्रहमान जी ने अपने प्रयासों से जर्जर हालत में पड़ी सड़कों व गलियों का निर्माण कार्य करवाया. साथ ही पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए एक टयूबवेल भी वार्ड में लगवायी. इसके अतिरिक्त उन्होंने वार्ड में बिजली की व्यवस्था भी सुचारू करवाई. इसके साथ ही वह अपने वार्ड को वाराणसी का मॉडल वार्ड बनाने की दिशा में भी प्रयासरत है.
राष्ट्रीय मुद्दें
उनके अनुसार पिछली सरकार ने सबको एक साथ लेकर कार्य किया था, परन्तु वर्तमान सरकार उनके अनुसार लोगों से भेदभाव कर रही है, जिसके कारण लोगों के बीच पक्षपात का माहौल बन रहा है.