नाम : अनिरुद्ध प्रसाद सिंह
पद : विधायक प्रत्याशी (सीपीआई) मनिहारी
(कटिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71186579
मनिहारी विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद सिंह ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए
विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से भागलपुर जिले के
बरोहिया, किसनदासपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1968 में बी.ए की शिक्षा
प्राप्त की फिर वर्ष 1971 में भागलपुर यूनिवर्सिटी से एलएल.बी की, उसके बाद वर्ष 1970 में भागलपुर यूनिवर्सिटी से एम.बी की
शिक्षा प्राप्त की और वर्ष 1993 में इंदिरा यूनिवर्सिटी खेरगढ़ से पी.एच डी की है.
मनिहारी विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
कटिहार जिले में आने वाले मनिहारी विधानसभा क्षेत्र) वर्तमान में अनुसूचित
जनजातियों के लिए आरक्षित है, कुछ समय पहले यह आरक्षित सीट नहीं थी. वर्ष
2008 में हुए परिसीमन के बाद मनिहारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मनिहारी, मनसाही और अमदाबाद सामुदायिक विकास खंड के सम्मिश्रण से बना है.
एफिडेविट अनुसार के अनिरुद्ध प्रसाद सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले
अनिरुद्ध प्रसाद सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 50,000 की नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनकी जमा
धनराशि 21,000 है. वाहनों में उनके पास हीरो होंडा की मोटर
साइकिल है, इसके अलावा अनिरुद्ध
प्रसाद सिंह व उनकी पत्नी के पास स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 60,000 है.
एफिडेविट के अनुसार अनिरुद्ध प्रसाद सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार अनिरुद्ध प्रसाद
सिंह के नाम पर 25.50 एकड़ कृषि भूमि है, जिसकी कीमत एफिडेविट में नहीं दर्शायी गयी है. साथ ही 4356 स्क्वायर फीट में
उनके नाम पर आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य
भी एफिडेविट में नहीं दर्शाया गया.
tag on profile.





