नाम - अनिल वर्मा
पद - पार्षद (भाजपा), गुजैनी कॉलोनी, वार्ड 55 (कानपुर)
नवप्रवर्तक कोड - 71183759
वेबसाइट - http://anilverma.in/
परिचय
लम्बे समय से समाज सेवा क्षेत्र में सक्रिय रहे अनिल वर्मा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से जिला सदस्य एवं पार्षद हैं. उनका निवास-स्थान व कार्यक्षेत्र कानपुर है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहने के कारण बाल्यकाल से ही उनका रुझान सामाजिक कल्याण क्षेत्र में रहा है, जिसके कारण उन्होंने इंटर के बाद ही राजनीति का दामन थाम लिया. भले ही वह आज पूरी तरह से राजनीति में समर्पित हैं किन्तु उनकी प्राथमिकता हमेशा से ही राजनीति के माध्यम से समाज सेवा करने की रही है. वह गुजैनी वार्ड 45 से पार्षद के तौर पर स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं.
राजनीतिक पर्दापण
समाज को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का ध्येय रख राजनीति में पदार्पण करने वाले अनिल वर्मा अपने क्षेत्र के काफी लोकप्रिय पार्षद हैं. वह भारतीय जनता पार्टी में तीन बार मंडल उपाध्यक्ष के पद पर सेवाएं दे चुके है. साथ ही उन्होंने भाजपा के अंतर्गत विभिन्न अन्य पदों का भी निर्वहन किया है. वर्ष 1985 के बाद से प्रथम बार उनके कार्यकाल के दौरान ही क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने सफलता प्राप्त की है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
पार्षद के रूप में गुजैनी वार्ड में कार्य कर रहे अनिल वर्मा पार्क के सौन्दर्यकरण व नालों की समस्या को अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्या मानते हैं. जिस पर वह कार्य भी कर रहें हैं.
इसके अतिरिक्त उनके क्षेत्र में कुछ सड़कों का कार्य भी अधूरा है. जिस पर अनवरत रूप से कार्य चल रहा है. क्योंकि उनका मानना है कि सड़कों की बदतर हालत के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
संपन्न विकास कार्य
अपने प्रयासों के जरिए उन्होंने 1 वर्ष के कार्यकाल में अभी तक विभिन्न कार्य क्षेत्र में कराए हैं. जिनमें सर्वप्रथम सड़कों का निर्माण कराना रहा है. उन्होंने लगभग 20 से भी ज्यादा सड़कों का निर्माण कराया है. इसके अतिरिक्त उन्होंने 32 हैंडपंप लगवाएं, जिससे स्थानीय निवासियों को पेयजल की सुविधा प्राप्त हो सके.