नाम : अनिल सिंह
पद : पार्षद (भाजपा), जयप्रकाश नारायण, वार्ड-29, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184061
परिचय
अनिल सिंह भारतीय जनता पार्टी
के नेता व कार्यकर्ता हैं. राजनीति में प्रवेश करने का उनका मुख्य कारण समाज सेवा के
कार्यों में उनका रुझान होना रहा है. वर्तमान में वह जयप्रकाश नारायण वार्ड से भाजपा
पार्षद के पद पर कार्यरत हैं और वार्ड की प्रमुख समस्याओं का निदान करने की दिशा
में प्रयासरत हैं.
राजनीतिक पर्दापण
भारतीय जनता पार्टी की
विचारधारा व नीतियों का अनुसरण करते हुए वह प्रारंभ से ही इसी पार्टी से जुड़े हुए
हैं. भाजपा में रहते हुए उन्होंने पार्टी के सिद्धांतों पर चलकर एक कार्यकर्ता के
रूप में संगठन को मजबूती देने का प्रयास किया है और वर्तमान में पार्षद के रूप में
वह जयप्रकाश नारायण वार्ड की जनता के विकास के लिए कार्यरत हैं.
सामाजिक अगुवाई
अनिल जी का मानना है कि उनका
स्वयं का व्यापार है परन्तु वह व्यापार के साथ-साथ लोकहित के कार्यों में भी रूचि
रखते हैं. शुरू से ही उनके मन में जनसेवा का भाव रहा है इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र
में आने का निर्णय लिया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
क्षेत्र का पूर्ण रूप से विकास
करने की दिशा में अनिल जी ने प्रमुख रूप से सड़कों, नालियों, बिजली एवं पेयजल जैसे मूलभूत सुविधाएं स्थानीय लोगों को प्रदान की हैं. साथ ही
और सभी समस्याओं पर भी वह निरंतर कार्य कर रहे हैं.
इसके अलावा उनके अनुसार
वर्तमान में नगर निगम के पास पर्याप्त बजट की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण पार्षद निधि मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पर्याप्त
बजट न होने के कारण एक बड़े नाले के निर्माण का कार्य अभी रुका हुआ है. जिसे वह
क्षेत्र की प्रमुख समस्या के रूप में देखते हैं.
संपन्न विकास कार्य
अपने पार्षदीय कार्यकाल में
अनिल जी ने गलियों व सड़कों का निर्माण कार्य कराया. जिससे आमजन को आवागमन में सुविधा
प्राप्त हुई.
इसके साथ ही उन्होंने सीवर
की व्यवस्था भी कराई, जिससे आमजन को जलभराव की
समस्या न झेलनी पड़े.
इसके अतिरिक्त उन्होंने नाले
के पास की सड़क पर भी कार्य कराया. जिससे आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को
निज़ात मिली. इसके अतिरिक्त अभी भी अन्य विकास कार्य अनवरत रूप से जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
देश की उन्नति में सबसे बड़ी बाधा अनिल जी जनसंख्या वृद्धि को मानते हैं. उनके अनुसार बढ़ती जनसंख्या के कारण सभी समस्याएं उत्पन्न होती हैं. जिससे न केवल नागरिकों का जीवन स्तर प्रभावित होता है बल्कि देश की प्रगति भी बाधित होती हैं.