नाम – अनिल रावत
पद – सभासद प्रतिनिधि, शेखपुर, वार्ड-2, उन्नाव
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
पेशे से वकील अनिल रावत राजनीति व समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं.
उनका निवास-स्थान व कार्यक्षेत्र उन्नाव (उ.प्र.) है. उन्होंने एल.एल.बी. की
डिग्री प्राप्त की है तथा वह वकालत करने के साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी
सक्रिय भागीदारी दर्ज कराते आए हैं. उनकी पत्नी संजू देवी जिले से स्थानीय सभासद हैं तथा अनिल रावत उनके प्रतिनिधि के रूप में उनका साथ देते हुए वार्ड के विकास
कार्यों में अपना अहम योगदान दे रहे हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
शिक्षा प्राप्ति के बाद उन्होंने ने सन् 2004 के करीब राजनीति में पदार्पण
किया. उनके मुताबिक, वह पिछले 15 वर्षों से जनता की सेवा का कार्य कर रहे
हैं. एक नेता व समाजसेवक के तौर पर उनका मुख्य उद्देश्य लोगों की हर छोटी-बड़ी
समस्या में उनका साथ देना तथा जनता के विश्वास को कायम रखना है. इसी उद्देश्य के
साथ उन्होंने राजनीति में कदम रखा.
क्षेत्रीय मुद्दें –
वार्ड के मुद्दों पर अनिल रावत कहते हैं कि उनके क्षेत्र में कई अहम समस्याएं हैं, जिसके अंतर्गत सड़कें जर्जर हालत में हैं जोकि थोड़ी सी बारिश में ही जलमग्न हो जाती हैं. अमृत योजना के तहत वार्ड में कई सड़कें खोदी गई, किन्तु उन्हें रीस्टोर नहीं किया गया. इसके अलावा क्षेत्र में अन्य कई मुद्दें हैं, जिनको लेकर वह आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन उच्च स्तर पर कोई सुनवाई नहीं होती. प्रशासन से समाधान के नाम पर बस आश्वासन मिलता है तथा कई बार अवगत कराने के बावजूद भी शिकायतों का निवारण नहीं किया जाता, जिससे वार्ड का विकास कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है.
विद्युत व्यवस्था को लेकर लापरवाही सबसे बड़ी समस्या -
अनिल रावत के अनुसार उनके वार्ड शेखपुर में सबसे बड़ी समस्या बिजली के खुले तारों की है, जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा क्षेत्र में हो सकता है. इसके अतिरिक्त सिगरोसी में एक बिजली का पोल भी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, जो भविष्य में किसी अनहोनी का कारण बन सकता है.
उक्त समस्या को लेकर उन्होंने अनेकों बार जिले के अधिकारियों जैसे एसडीओ इत्यादि को लिखित और मौखिक रूप से शिकायत पत्र सौंपा है, साथ ही इस गंभीर मुद्दें से जुड़े फोटोग्राफ्स भी अधिकारियों को दिखाए. किन्तु इसके बावजूद भी इस मामले को लेकर प्रशासन का रवैया सुस्त बना हुआ है.
संपन्न विकास कार्य –
अनिल रावत के अनुसार, वह वार्ड के विकास के लिए निरंतर तत्परता से कार्य कर रहे हैं तथा क्षेत्र के लोगों की यथासंभव सहायता भी करते हैं. जिसके अंतर्गत वार्ड में कुछ गरीब लोग 15-20 वर्षों से राशन कार्ड से वंचित थे, उन्होंने तथा उनकी पत्नी ने उन लोगों का सहयोग करते हुए लगभग 450 राशन कार्ड बनवाने का कार्य करवाया. इसके अलावा अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हर कार्य को पूर्ण कराने के लिए वह प्रयासरत रहते हैं.
इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने वार्ड में सिंगरोसी के अंतर्गत कुछ हैंडपंप भी लगवाये, जिससे स्थानीय निवासियों की पेयजल से जुड़ी दिक्कतें दूर हो सकें.
साथ ही अमृत योजना के अंतर्गत पानी के टैंक बनवाने एवं अन्य विकास कार्यों हेतु वार्ड में अनवरत निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिससे जल्द ही वार्डवासियों को क्षेत्र में प्रगति देखने को मिलेगी.
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन –
राष्ट्रीय स्तर पर अनिल रावत कहते हैं कि आज भी देश के कई लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. सरकार को देश के हर घर व हर वर्ग के व्यक्ति तक बिजली, पानी जैसी सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए. इसके अतिरिक्त सड़कों व नालियों का निर्माण समय से किया जाना चाहिए. वहीं जब देश की आधारभूत संरचना मजबूत होगी, तो देश भी सशक्त बनेगा.