नाम – अनिल राणा
पद – पार्षद (भाजपा)
नवप्रवर्तक कोड - 71183601
परिचय –
जनसेवा को अपना धर्म मानने वाले अनिल राणा एक राजनीतिक नवप्रवर्तक हैं, जो कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं. अनिल जी मेहनत व लगन पर विश्वास करते हुए भाजपा ने उन्हें कई पद दिए, जिसका उन्होंने पूरी निष्ठा से निर्वहन किया. यही नहीं वर्तमान में वह गाज़ियाबाद के वार्ड 75, लाजपतनगर-1 से स्थानीय पार्षद हैं. अनिल जी क्षेत्रीय स्तर पर भाजपा का जाना- माना चेहरा होने के साथ ही काफी लोकप्रिय भी हैं. अपने सरल व मिलनसार स्वभाव के वजह से क्षेत्र में उनकी अलग पहचान है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे -
tag on profile.





