नाम – अनिल कुमार
पद – विधायक प्रत्याशी (बीजेपी) मोकामा विधानसभा
(बिहार)
नवप्रवर्तक कोड -
71184895
बिहार के बिक्रम
विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी अनिल कुमार ने वर्ष 2015 में हुए बिहार
विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से भागीदारी की थी. वह मूल रूप से बिहार
के रहने वाले हैं और उनका निवास स्थान पटना के बिहटा थाना क्षेत्र का अमराहा ग्राम
है. पेशे से समाजसेवी अनिल कुमार ने वर्ष 1984 में मगध यूनिवर्सिटी के जीजे कॉलेज
से बीएससी की है.
बिक्रम विधानसभा की जानकारी
बिहार के
पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला बिक्रम विधानसभा क्षेत्र
बिहार की 243 विधानसभाओं में से एक है. पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत
मुख्यतः दानापुर, मानेर, बिक्रम, मसौरही, पालीगंज और फुलवारी विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
बिक्रम विधानसभा में नौबतपुर और बिक्रम के सीडी ब्लॉक्स के साथ साथ कुंजवा, बिंदौल, कौड़िया जैसी छह ग्राम पंचायतें शामिल हैं. यहां
प्रथम चुनाव वर्ष 1951 में आयोजित कराये गए थे और यहां से अधिकतर बहुमत कम्युनिस्ट
पार्टी ऑफ इंडिया का रहा है.
एफिडेविट के अनुसार अनिल कुमार की चल संपत्ति का ब्यौरा
अनिल कुमार
द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 73 लाख 22 हजार 465 रूपये की चल
संपत्ति है, जिसमें उनके एवं उनकी पत्नी के पास 1 लाख 60
हजार रूपये नकद धनराशि है. विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं आदि में
जमा राशि के तौर पर एसबीआई, पीएनबी, आईडीबीआई और बैंक ऑफ
इंडिया आदि पांच बैंकों में उनके नाम पर 15 हजार 154 रूपये जमा हैं. उन्होंने 48
लाख रूपये का लोन भी दिया हुआ है. वाहनों में उनके नाम पर एक स्कार्पियो, एक यून हुंडई और एक वरना हुंडई है जिनका कुल मूल्य 20 लाख 69 हजार 311 रूपये
है. उनकी पत्नी के पास 2 लाख 78 हजार रूपये के सोने के गहने हैं.
एफिडेविट के अनुसार अनिल कुमार की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार अनिल कुमार के नाम पर अमराहा में 5.43 एकड़ में एक कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 1 करोड़ 20 लाख रूपये है. इसके साथ ही उनके नाम पर 50 लाख की एक कमर्शियल बिल्डिंग भी है, जो 1393 वर्ग फीट में बनी हुयी है. उनके नाम पर एक 8172 वर्ग फीट में बना आवासीय भवन है, जिसका मूल्य 60 लाख रूपये है. इस प्रकार उनकी कुल अचल संपत्ति 2 करोड़ 30 लाख रूपये है.
tag on profile.





