नाम : अनिल कुमार
पद : विधायक (भाजपा) शिकारपुर विधानसभा, बुलंदशहर
(उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड :
71184832
भारतीय जनता पार्टी के अनुभवी राजनेता के तौर पर पहचाने जाने वाले अनिल कुमार भारतीय राजनीतिज्ञ के रूप में बुलंदशहर जिले की शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अनिल कुमार ने 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मुकुल उपाध्याय को 50,245 मतों के भारी अंतर से हराया.

इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अनिल कुमार ने 101,912 मत प्राप्त कर सफलता प्राप्त की. जिसमें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मुकुल उपाध्याय को 51,667 मत मिले और उन्हें द्वितीय स्थान मिले.

मूल रूप से शिकारपुर क्षेत्र के सुरजावली ग्राम के निवासी अनिल कुमार को राजनीति विरासत में मिली है. उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक ही रही है. उनके दादा लक्ष्मी चंद्र शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं.

अनिल कुमार ने बुलंदशहर के जेपी इंटर कॉलेज से हाई स्कूल व इंटर की शिक्षा प्रथम श्रेणी से प्राप्त की है. इसके पश्चात वह बीएससी की शिक्षा के लिए दिल्ली चले गये.

उन्होंने वर्ष 1989 में राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया. सबसे पहले उन्होंने वर्ष 1989 में सुरजावली ग्राम में प्रधान के पद पर कार्य किया. इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2002 में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और टिकट प्राप्त कर बुलंदशहर के खुर्जा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में भागीदारी ली.

इसके बाद अनिल कुमार ने वर्ष 2007 में भी बसपा के टिकट से ही विधानसभा चुनाव में भागीदारी लेकर सफलता प्राप्त की और विधायक के रूप में क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य कराएं.

कुछ समय बाद खुर्जा सीट सुरक्षित हो गयी, इसी कारण उन्होंने शिकारपुर विधानसभा में चुनाव लड़ा. वर्ष 2012 में उन्होंने बसपा के टिकट से ही सीकरपुर से चुनाव लड़ा परन्तु उन्हें समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता गुड्डू पंडित के भाई मुकेश शर्मा से हारना पड़ा.

इसके बाद अनिल कुमार वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की व भाजपा के टिकट से चुनाव में भागीदारी कर बहुजन समाज पार्टी के मुकुल शर्मा को हराया.

वर्तमान में अनिल कुमार को विधायक पद के साथ-साथ योगी सरकार के मंत्रिमंडल में बेसिक शिक्षा विभाग का कार्यभार भी सौंपा गया है.

tag on profile.





