अनिल कुमार भारतीय
पद : पार्षद प्रतिनिधि (बसपा), चक निरातुल वार्ड-28 (प्रयागराज)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184232
परिचय
अनिल कुमार भारतीय प्रयागराज जिले से बहुजन समाज पार्टी से जुड़ कर कार्य कर रहे हैं. अपने क्षेत्र की समस्याओं के निवारण हेतु राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने वाले अनिल कुमार ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बी.ए तक शिक्षा प्राप्त की हैं तथा वह समाज कल्याण के कार्यों में भी अपना योगदान देते हैं. सभासद के पद पर दो बार अपनी सेवाएं दे चुके अनिल कुमार वर्तमान में पार्षद प्रतिनिधि के रूप में विकास कार्यों में अपनी भूमिका निभा रहे हैं और उनकी पत्नी रोमा भारतीय चक निरातुल, वार्ड-28 से पार्षद हैं.
राजनीतिक पर्दापण
विगत 15 वर्षों के राजनीतिक करियर में बहुजन समाज पार्टी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके अनिल कुमार का रुझान प्रारम्भ से ही इसी पार्टी में रहा है. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी में पदाधिकारी, जिला महासचिव व सभासद जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं.
सामाजिक अगुवाई
जीविका के तौर पर स्वयं का व्यापार करने वाले अनिल कुमार के अनुसार उनका क्षेत्र मलिन बस्ती के अंतर्गत आता है, जहां पर मौलिक सुविधाओं का काफी अभाव है. क्षेत्र से इसी प्रकार की समस्याओं को दूर करने हेतु उन्होंने राजनीति में प्रवेश करना जरूरी समझा. उनका मानना है कि समाज को सही दिशा दिखाने वालों की इस क्षेत्र में काफी जरूरत है. जिससे क्षेत्र के विकास कार्य समय से पूरे हो पाए.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
अनिल कुमार के अनुसार मलिन बस्ती होने की वजह से क्षेत्र में काफी समस्याएं हैं. जिनमें सबसे प्रमुख समस्या सीवर की है. उनका कहना है की वार्ड में सीवर की उचित व्यवस्था नही है. जिस कारण वहां अक्सर जलभराव की समस्या बनी रहती है. साथ ही क्षेत्र में सड़कों की भी बदतर हालत है और पेयजल की भी आपूति उचित नही है. इन सभी समस्याओं को समझते हुए वह स्थानीय निवासियों को समस्याओं से निज़ात दिलाने की दिशा में प्रयासरत हैं.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल में अनिल कुमार ने अपने प्रयासों से लगभग 2 मिनी ट्यूबवेल लगवाई. साथ ही उन्होंने जर्जर हालत में पड़ी सड़कों व नालियों की इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य करवाया.
इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में एल.ई.डी लाइट की व्यवस्था करायी और इसके अलावा जैसे भी कोई समस्या क्षेत्र में उत्पन्न होती है, उसके समाधान का भी वह प्रयास करते रहते हैं.
राष्ट्र के प्रति विचारधारा
अनिल कुमार के अनुसार जातिवाद वर्तमान में देश का सबसे गंभीर मुद्दा है. इसे वह देश के लिए आतंकवाद की संज्ञा देते हैं और उनका मानना है कि जातिवाद के कारण न जाने कितने लोगों की जानें जाती है, जिस पर सरकार को गौर देना चाहिए. इसके अतिरिक्त सरकार को लोगों की मूलभूत समस्याओं पर भी ध्यान देना चाहिए तभी देश तरक्की के मार्ग पर अग्रसर हो पाएगा.