नाम : अनीता कमल
पद : विधायक, आलापुर विधानसभा (अंबेडकर नगर)
नवप्रवर्तक कोड : 71184532
भारतीय जनता पार्टी से नेत्री व पूर्व पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता कमल उत्तर प्रदेश की आलापुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी संगीता को 12513 वोटों से मात देकर सफलता प्राप्त की.
आलापुर में विधायक के रूप में कार्यरत श्रीमती अनीता कमल भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक त्रिवेणी राम की बहु है. उन्होंने वर्ष 1988 में कानपुर यूनिवर्सिटी से इतिहास विषय में स्नातकोत्तर तक शिक्षा प्राप्त है. पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के चलते अनीता कमल ने भी सामाजिक व राजनीति में प्रवेश किया. वर्तमान में वह 17वीं विधान सभा के सदस्य हैं और भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर सेवाएं दे रही हैं.
आलापुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 1991 में त्रिवेणी राम ने लगभग 27,000 मत प्राप्त कर बहुजन समाज पार्टी से सुक्खू प्रसाद को हराया था. उसके बाद वर्ष 2012 के चुनाव में समाजवादी पार्टी से भीम प्रसाद सोनकर विधायक बने. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी को इस विधानसभा क्षेत्र में सरकार बनाने का अवसर प्राप्त नही हो पाया, भाजपा कभी दूसरे तो कभी तीसरे स्थान पर ही रहती आई है.
वर्ष 2017 में श्रीमती अनीता कमल ने भारतीय जनता पार्टी
के अंतर्गत आलापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनावों में उतरकर समाजवादी
पार्टी से उनकी निकटटम प्रतिद्वंदी संगीता को लगभग 12,513 वोटों से मात दी. वर्तमान में वह विधायक के रूप में इस
क्षेत्र में ग्रामीणों के लिए सुविधा, पेंशन, छात्रवृति इत्यादि जैसी
भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित कर रही हैं और क्षेत्रीय विकास के
लिए प्रयासरत हैं.