नाम : आनंद
स्वरुप शुक्ला
पद : विधायक
(भाजपा), बलिया नगर, बलिया, उत्तर प्रदेश
नवप्रवर्तक कोड : 71184643
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेताओं की श्रेणी में आने वाले श्री आनंद स्वरुप शुक्ला उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा सदस्य के रूप में बलिया नगर विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसके साथ ही वह मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रालय में राज्यमंत्री का प्रभार भी संभाल रहे हैं.
आनंद स्वरुप का राजनीतिक क्षेत्र से युवावस्था से ही जुड़ाव रहा है. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी लम्बे समय से जुड़े रहे हैं. वह भारतीय जनता पार्टी में एक धैर्यवान नेता व बेहतर वक्ता के रूप में भी जाने जाते हैं. भाजपा में आनंद स्वरुप का नाम बेहद पुराना रहा है. परन्तु उन्होंने पहली बार विधानसभा के चुनाव में प्रवेश कर सफलता प्राप्त की है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अतिरिक्त किसी ओर पार्टी की ओर कभी रुख नही किया.
6 अक्टूबर, 1979 में बलिया, उत्तर प्रदेश में जन्में आनंद स्वरुप ब्राह्मण समुदाय से संबंध रखते हैं. उन्होंने सतीश चंद्र कॉलेज से एम.एससी तथा गणित और राजनीति विज्ञान में एम.ए की शिक्षा प्राप्त की हुई है. छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत करने वाले आनंद स्वरुप शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.
वह अपने कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर रहे हैं. इसके अतिरिक्त वह वर्ष 2001 में जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष बने और उसके बाद वर्ष 2004 से 2007 तक कानपुर महानगर के संगठन प्रभारी नियुक्त हुए. उसके बाद वर्ष 2007 से 2011 तक भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री पद पर भी रहे.
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से इन्हें बिहार, हरियाणा व मध्य प्रदेश विधानसभा का प्रभारी बना कर बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही उन्होंने वर्ष 2016 में गोरक्ष प्रांत के महामंत्री जैसे मुख्य पद पर कार्य भी किया.
आनंद स्वरुप शुक्ला ने वर्ष 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में बलिया विधानसभा से भाजपा टिकट से भागीदारी ली, जिसमें उन्होंने दिग्गज नेता नारद राय का भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारी बहुमत से विजय प्राप्त की. एक युवा विधायक होने के चलते युवाओं में वह बेहद लोकप्रिय हैं.