नाम : आनंद कुमार
महतो
पद :
विधायक प्रत्याशी (बसपा) मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर)
नवप्रवर्तक
कोड : 71185933
मुजफ्फरपुर
विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी आनंद कुमार महतो ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों
में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के आमगोला, खजूर बन्नी के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1983 में बिहार यूनिवर्सिटी के
नितेशवर कॉलेज से स्नातक तक की
शिक्षा प्राप्त की है.
मुज़फ़्फ़रपुर विधानसभा की जानकारी
मुज़फ़्फ़रपुर
जिले के अंतर्गत आने वाला मुज़फ़्फ़रपुर विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008, मुजफ्फरपुर नगर निगम और भगवानपुर,
मधुबनी, मझौली खेतल और मुसहरी समुदाय विकास खंड की ग्राम
पंचायतें के सम्मिश्रण से मिलकर बना है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 31,23,114 है. वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव इस
विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार शर्मा ने सफलता प्राप्त की थी.
एफिडेविट
के अनुसार आनंद कुमार महतो की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले आनंद कुमार महतो के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 46,000 रुपए की नकद संपत्ति है. विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धनराशि 21,771 है. इसके अलावा आनंद कुमार महतो के पास 2 कार है, जिनका मूल्य 5,61,000 है. इसके अतिरिक्त आनंद कुमार महतो व उनकी पत्नी के पास 1,03,500 के स्वर्ण आभूषण है.
एफिडेविट के अनुसार आनंद कुमार महतो की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार आनंद कुमार महतो के नाम पर राधानगर में कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 50,00,000 है. इसके अतिरिक्त आनंद कुमार महतो की पत्नी के नाम पर कन्हौनी में गैर कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 10,00,000 है. इसके साथ ही अमगोला में 19 धुर में आवासीय भूमि आनंद कुमार महतो के नाम पर है, जिसका मूल्य 30,00,000 है.
tag on profile.





