नाम – अमरेश शुक्ला
पद – पार्षद प्रतिनिधि, सिविल लाइन्स कल्याणी, वार्ड 14, उन्नाव
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय
समाजसेवा के भाव से राजनीति में सक्रिय अमरेश शुक्ला जी पार्षद पुत्र के तौर पर उन्नाव के सिविल लाइन्स कल्याणी वार्ड में कार्यरत हैं. मूल रूप से उन्नाव के ही निवासी अमरेश जी ने प्रारंभिक शिक्षा के उपरांत कानपुर की सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से स्नातक की हैं तथा समाज की बेहतरी के लिए उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में आगमन किया. वर्तमान में उनकी माता जी श्रीमती मुन्नी शुक्ला स्थानीय पार्षद के रूप में कार्यरत हैं तथा अमरेश जी स्थानीय विकास के क्रम में उनका सहयोग कर रहे हैं.
राजनीतिक पदार्पण
समाज में मूलभूत समस्याओं को देखते हुए अमरेश जी ने राजनीति का हिस्सा बनने का निर्णय लिया. अपने क्षेत्र की समस्याओं को नजदीक से देखते हुए उन्होंने महसूस किया कि राजनीति के जरिये ही क्षेत्र की प्रगति की जा सकती है और इसी समाज सेवा के भाव से वे राजनीति में आ गए.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
अमरेश जी के अनुसार उनके वार्ड में सबसे प्रमुख समस्या सड़कों की है, जो जगह जगह से टूटी हुई हैं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सडकों को लेकर काफी विकास कार्य कराया था, किन्तु पाइपलाइन डालने के चलते दोबारा सडकें जर्जर हो चुकी हैं, जिससे जल निकासी भी अवरुद्ध हो जाती है और जगह जगह जलभराव की समस्या आती है. साथ ही वार्ड में बिजली के पोल नहीं होना भी एक बड़ी समस्या है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के दौरान अमरेश जी ने कई छोटी-बड़ी सडकें बनवाने का कार्य किया. साथ ही उन्होंने कल्याणी मोहल्लें के अंतर्गत सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़वाई, जहां वार्ड में पहले मात्र 8 सफाईकर्मियों पर सफाई की जिम्मेदारी थी, वहीँ आज 15 सफाईकर्मी कार्यरत हैं. साथ ही उन्होंने जगह जगह लगने वाले कूड़े के ढेर का भी सही निस्तारण करने की दिशा में कार्य किया, जो आज भी जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
देश में आर्थिक प्रगति होना अमरेश जी भारत की प्रगति के लिए सबसे अहम मानते हैं, उनके अनुसार भारत आज विकास की राह पर है और सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास देश को उन्नति की ओर लेकर जायेंगे.