नाम – आमोद त्रिपाठी
पद – पूर्व पार्षद (कांग्रेस), वार्ड- 94, पटकापुर, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड – 71183725
परिचय –
समाज- सेवा करते हुए राजनीति में कदम रखने वाले आमोद त्रिपाठी जी कांग्रेस पार्टी के सक्रिय व अनुभवी नेता हैं. वहीं वह कानपुर के वार्ड -94, पटकापुर से दो बार से पार्षद भी रह चुके हैं. उनका निवास- स्थान भी कानपुर ही है. आमोद जी शुरू से ही कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं तथा पार्टी में रहते हुए कई वर्षों तक उन्होंने कार्य किया. उनकी कार्यकुशलता एवं अनुभव के परिणामस्वरूप उन्होंने दो बार पार्षद पद का निर्वहन किया है.
राजनीतिक पदार्पण –
शुरू से ही जनसेवा व समाज के लिए कुछ करने की भावना रखने वाले आमोद जी ने वर्ष 2004-05 में राजनीति क्षेत्र में कदम रखा तथा कांग्रेस पार्टी से जुड़े. आमोद जी शुरूआत में अपना निजी व्यापार ही करते थे, किन्तु समाज के साथ उनका हमेशा से खासा जुड़ाव रहा है. लोगों के बीच में रहकर जब उन्होंने उनकी समस्याएं व नेताओं के प्रति जनता की नाराजगी को सुना व समझा, तो उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी कर इनके निराकरण का फैसला लिया. पिछले 15 सालों से राजनीति में सक्रिय आमोद जी को लगातार दो बार से पार्षद बनाकर जनता ने उनके इस फैसले का स्वागत भी किया.
क्षेत्रीय मुद्दें –
आमोद जी के अनुसार, उनका वार्ड पटकापुर कानपुर के सबसे विकसित वार्डों में से एक है. हालांकि वार्ड में इक्का- दुक्का समस्याएं ही हैं. जिन पर वह कार्य करते रहते हैं. जिसमें प्रमुख रूप से वार्ड में सफाई के लिए पर्याप्त कर्मचारियों की अभाव शामिल है. वहीं काम करवाते समय जनता के विकास कार्यों में हस्तक्षेप से भी पार्षदों को परेशानी होती है. इसके अलावा आमोद जी का कहना है कि कानपुर नगर निगम अपने स्तर पर कार्य तो कर रही है, लेकिन निगम में उचित नीतियों व नियंत्रण का अभाव है.
प्रमुख कार्य –
भाजपा की लहर में भी लगातार दो बार से कांग्रेस पार्षद चुने जा रहे आमोद त्रिपाठी जी के अनुसार, उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में ही वार्ड का ज्यादातर कार्य पूरा करा दिया था. वार्ड में हर जगह अच्छी सड़कें, नालियां, सीवर लाइन हैं. जहां छोटी सीवर लाइन थीं, उन्हें बड़ा करवा दिया है. इसके साथ ही निर्माण व विकास से जुड़े लगभग सभी कार्य पूरे हो चुके हैं, जो बचे हैं, उन पर भी कार्य चल रहा है. आमोद जी के अनुसार, उनके कार्यों को देखते हुए ही भाजपा सरकार में भी जनता ने उन्हें दो बार अपना समर्थन लेकर विजयी बनाया है. इसलिए वह जनता के लिए कुछ करने की भावना के साथ ही आगे बढ़ते रहे हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
आमोद जी का मानना है कि वर्तमान परिदृश्य में बेरोजगारी देश का सबसे गंभीर
मुद्दा है. जिसका प्रमुख कारण चुनाव जीतने के बाद सत्तापक्ष का मुद्दों से भटकना
है. सरकार के सख्त नियमों व खराब नीतियों से रोजगार व व्यापार के लिए अवसर खत्म हो
रहे हैं, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान हो रहा है.