नाम : अमिता भूषण
पद : विधायक (कांग्रेस)
बेगूसराय विधानसभा (बेगूसराय)
नवप्रवर्तक कोड :
71185235
बेगूसराय विधानसभा
क्षेत्र से विधायक अमिता भूषण ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में
भागीदारी लेकर सफलता प्राप्त की. उन्होंने अमिता भूषण ने भारतीय जनता पार्टी के
सुरेंद्र मेहता को 16531 मतों के अंतर से हराकर विजय प्राप्त की थी.
वह मूल रूप से भागलपुर
जिले के स्वामी विवेकानंद पथ की रहने वाली हैं. उन्होंने वर्ष 1992 में दरभंगा के
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से साइक्लोएनेलिटिक में स्नातकोत्तर तक शिक्षा
प्राप्त की है.
बेगूसराय
विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बेगूसराय विधानसभा
क्षेत्र बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र
में वर्ष 2010 के हुए विधानसभा चुनावों
में, भाजपा के सुरेंद्र मेहता
ने एलजेपी के उपेंद्र प्रसाद सिंह को हराकर विजय प्राप्त की थी.
बेगूसराय लोकसभा सीट पर
सबसे पहले वर्ष 1952 में चुनाव हुए थे
और इसके बाद 1952 से 1962 तक कांग्रेस प्रत्याशी मथुरा प्रसाद मिश्र ने
इस सीट पर सांसद के पद पर कार्य किया. इस विधानसभा क्षेत्र को सबसे सर्वाधिक
मतदाताओं वाला क्षेत्र माना जाता है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 93 हजार है.
एफिडेविट के
अनुसार अमिता भूषण की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाली अमिता भूषण के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार
उनके पास 70,000 रूपये की नकद संपत्ति
है. विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धनराशि 39,30,169 रुपए हैं. इसके अतिरिक्त 32,70,217 की उन्होंने
पोस्टल सेविंग करायी हुई है. अमिता भूषण ने 99,552 रुपए की
एलआईसी पालिसी करायी हुई है. अमिता भूषण व उनके पति के पास 15,84,000 के स्वर्ण व
चांदी के आभूषण है.
एफिडेविट के
अनुसार अमिता भूषण की अचल
संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार अमिता
भूषण की गुलजार बाग में गैर कृषि भूमि है. जिसका मूल्य 2,50,000 है. इसके
अतिरिक्त उनके पति के नाम पर तिरपति अपार्टमेंट पटना में आवासीय भूमि है, जिसका
मूल्य 70,00,000 है.
tag on profile.





