नाम – अमित मेहरोत्रा
पद – पार्षद (सपा), वार्ड- 76, हरवंश मोहाल, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड – 71183717
परिचय –
खेल- कूद की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाले अमित कुमार मेहरोत्रा जी एक अनुभवी नेता व कार्यकर्ता हैं. वह वर्तमान में कानपुर के हरवंश मोहाल, वार्ड- 76 से सपा पार्षद के रूप में कार्यरत हैं. बतौर पार्षद यह उनका दूसरा कार्यकाल है. राजनीति के अलावा अमित जी का स्पोर्ट्स की दुनिया से भी गहरा नाता रहा है. वह एक बेहतरीन स्पोर्टसमेन रहे हैं तथा नेशनल लेवल के स्वीमर भी रह चुके हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
खेलों से खासा जुड़ाव होना ही एक तरह से अमित जी के राजनीति में आने का कारण बना. वह एक स्पोर्टस टीचर भी रहे हैं तथा उन्होंने वर्ष 1990 में सक्रिय राजनीति में कदम रखा. इसके बाद राजनीति में कदम रखते हुए उन्हें यहां भी उन्हें स्पोर्ट्स से जुड़ा दायित्त्व ही संभालने को मिला. अमित जी ने कई वर्षों तक भाजपा में खेल- कूद प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पद पर कार्य किया. इसके बाद वह धीरे- धीरे मुख्य पार्टी के संपर्क में आए तथा क्षेत्र की जनता व उ.प्र. भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश महाना के सहयोग से उन्होंने पार्षदी का चुनाव लड़ा एवं सफल हुए.
वर्तमान में अमित जी समाजवादी पार्टी से वार्ड 76, हरवंश मोहाल के अंतर्गत पार्षद पद पर कार्यरत हैं, साथ ही वें जिला योजना समिति में सदस्य पद पर भी कार्यरत हैं.
क्षेत्रीय मुद्दे –
अमित जी के अनुसार, उनके वार्ड हरवंश मोहाल की सबसे बड़ी समस्या है जलभराव व पेयजल. इसके सुधार के लिए उन्होंने कई बार प्रयास किया है, किन्तु स्थितियां अभी भी वैसी ही हैं. इसके अलावा क्षेत्र में कई लोगों ने अपने घरों के बाहर इस प्रकार से चबूतरे बनाए हैं, जिससे नालियां बंद हो गई हैं, इसके चलते सफाई व जलनिकासी की समस्या खड़ी हो जाती है. वहीं वार्ड के नलकूप खराब पड़े हुए हैं, जिसके लिए वह प्रशासन को लिखित प्रार्थनापत्र भी दे चुके हैं, किन्तु उस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.
प्रमुख कार्य –
दो बार से पार्षद रहे अमित मेहरोत्रा को अपने वार्ड के मुद्दों व समस्याओं की अच्छी तरह से जानकारी है, जिनके समाधान के लिए वह प्रयासरत हैं. अमित जी का कहना है कि उनके पहले कार्यकाल में वार्ड के लिए उनके कार्यों को देखते हुए ही जनता ने उन्हें दूसरा अवसर दिया है.
अमित जी के अनुसार, इस कार्यकाल में बजट की कमी के चलते वह ज्यादा काम नहीं करा पा रहे हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने वार्ड में कई छोटी- छोटी गलियों का निर्माण कराया है. वहीं स्वच्छता आदि से जुड़े कार्यों के प्रति भी वह सक्रिय हैं. वहीं उनका कहना है कि जनता को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. यदि हाउसिंग आदि टैक्स समय से दे तो पार्षदों को विकास कार्यों के लिए बजट की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
अमित जी का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय मुद्दों की तरफ काफी गंभीर हैं व उनसे निपटने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. वहीं पड़ोसी देशों को भारत से समन्वय बना के रखना चाहिए. यदि वह हिंसा का मार्ग अपनाएंगे तो भारत को भी उनको उन्हीं की भाषा में जवाब देना आता है. साथ ही उनका कहना है कि अर्थव्यवस्था के मामले में भी देश लगातार विकास कर रहा है.