नाम – अमित ठाकुर
पद – पार्षद प्रतिनिधि (निर्दलीय), वार्ड 17 नरायनपुर (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड – 71183937
परिचय
समाजसेवा की भावना से राजनीति में प्रवेश करने वाले अमित ठाकुर जी निर्दलीय राजनीति के अंतर्गत कार्यरत हैं. इनके पिताजी भी वाराणसी कार्यक्षेत्र के अंतर्गत ही समाजसेवा क्षेत्र से जुड़े रहे हैं, जिसके कारण उनका रुझान भी जनसेवा की ओर अधिक रहा है. वर्तमान समय में अमित जी की पत्नी श्रीमती अनीता ठाकुर नरायनपुर वार्ड से पार्षद हैं और अमित जी पार्षद प्रतिनिधि की भूमिका में वार्ड विकास के लिए सक्रिय हैं.
सामाजिक सरोकार
अमित जी का मानना है कि व्यापार या नौकरी करने से व्यक्ति आम लोगों से नहीं जुड़ पाता, परन्तु यदि वह स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहा है तो सामाजिक कल्याण कार्यों में अधिक ध्यान दिया जा सकता है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
नरायनपुर वार्ड ग्राम सभा से सटा हुआ है और आखिरी वार्ड है इसलिए यह काफी
पिछड़ा हुआ है. यहां बिजली, सड़कों और गलियों की समस्या सर्वाधिक है.
पार्षद जी के अनुसार वरुणापार जोन के अंतर्गत लगभग 19 आते हैं और यहां सीवरेज और जल प्रबंध का जिम्मा जलकल विभाग के पास है. यहां सबसे बड़ी समस्या यह है कि वरुणापार जोन में सीवर व्यवस्था नहीं है. जिस कारण जल निकासी की शिकायत जाने पर नगर निगम और जलकल विभाग एक दूसरे पर समस्याएं थोपते रहते हैं.
संपन्न विकास कार्य
अमित जी ने अपने वार्ड में कम साक्षर लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराने हेतु बहुत से कार्य किये, जिनमें गरीबों को बिजली कनेक्शन दिलवाना, राशन कार्ड, पेंशन कार्ड बनवाना इत्यादि प्रमुख हैं. इसके साथ ही कुछ मार्गों की मरम्मत भी उन्होंने करवाई है. उसके बावजूद भी यह वार्ड बेहद पिछड़ा हुआ है.