नाम – अमित सिंह
पद – सभासद (कांग्रेस), वार्ड -21, उन्नाव
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
छात्र जीवन से ही राजनीति में रूझान रखने वाले अमित सिंह कांग्रेस पार्टी के अनुभवी नेता व कार्यकर्ता हैं. वह उन्नाव (उ.प्र.) के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में कांग्रेस की टिकट पर वार्ड 21 से बतौर सभासद वह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. क्षेत्रीय राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ बना चुके अमित सिंह की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि वह लगातार तीन बार से सभासदी का चुनाव जीतते आ रहे हैं तथा इस बार भाजपा लहर होने के बावजूद वह क्षेत्र की जनता का समर्थन हासिल करने में सफल रहे.
राजनीतिक पदार्पण –
एक लम्बी-चौड़ी राजनीतिक पारी खेल चुके अमित सिंह ने 1996 में छात्र राजनीति से
इस क्षेत्र में पदार्पण किया तथा 2001 में वह छात्र संघ के अध्यक्ष भी चुने गए.
इसी बीच उन्होंने संगठनात्मक राजनीति की भी शुरूआत की तथा कांग्रेस की विचारधारा
से जुड़ाव रखने के कारण 1997 में इस पार्टी से जुड़े. इसके बाद उन्होंने 2006 में
पहली बार सभासदी का चुनाव लड़ा, जिसमें वह विजयी रहे. तब से लेकर आज तक वह लगातार
तीन बार सभासद चुने जा चुके हैं. वर्तमान में उनका तृतीय कार्यकाल चल रहा है.
स्थानीय मुद्दें –
अमित सिंह के मुताबिक वह कई वर्षों से वार्ड के विभिन्न मुद्दों पर कार्य कर रहे हैं, जिस कारण उनके वार्ड में कोई विशेष समस्या नहीं है. हालांकि यहां ड्रेनेज की समस्या अभी भी बनी हुई है, जिसका प्रमुख कारण जिले में सीवर सिस्टम का न होना है. जिसके चलते नालों से पानी नहीं निकल पाता. इस समस्या से सिर्फ उनका वार्ड ही नहीं बल्कि संपूर्ण जिला पीड़ित है. वहीं सफाई कर्मचारियों के अभाव के चलते प्रतिदिन सभी क्षेत्रों में झाडू नहीं लग पाती, हालांकि कुछ दिनों के अंतराल पर सभी इलाकों की सफाई कराने का प्रयास किया जाता है.
संपन्न विकास कार्य –
पिछले 15 वर्षों से बतौर सभासद वार्ड के विकास कार्यों में संलग्न अमित सिंह के अनुसार, उनके पार्षद चुने जाने से पहले वार्ड की ज्यादातर सड़कें कच्ची थी, लेकिन आज यहां की हर छोटी-बड़ी गली में इंटरलॉकिंग है. साथ ही उन्होंने क्षेत्र में कई मुख्य सड़कों का निर्माण व मरम्मत का कार्य करवाया है. इसके अलावा उन्होंने कई वर्षों से अधूरी पड़ी डीएसएन कॉलेज मेनरोड का निर्माण कराया, जिसे उनके कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों में गिना जाता है.
वहीं अमित सिंह का कहना है कि उनके वार्ड के अंतर्गत आने वाले कुरियाना मोहल्ले में अक्सर जलभराव की समस्या रहती थी, उन्होंने उस समस्या को दूर कराकर मोहल्ले का विकास कराया. साथ ही वह लोगों के सुख-दुःख में हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं तथा उनकी सहायता का हरसंभव प्रयास करते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन –
भ्रष्टाचार को देश का सबसे गंभीर मुद्दा मानने वाले अमित सिंह के अनुसार, देश से यदि भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा, तो ज्यादातर समस्याएं स्वतः ही समाप्त हो जाएंगी. आज गरीबों के लिए जारी योजनाओं में जमकर घूसखोरी हो रही है, जिससे जरूरतमंदों तक उनका अधिकार (आवास, पेंशन) आदि नहीं पहुंच पा रहा है. जिसके चलते उनकी स्थिति वर्षों से जस की तस है. अतः जब तक देश से भ्रष्टाचार का अन्त नहीं होगा तब तक देश विकास नहीं कर सकता.