नाम : अमित मौर्या
पद : पार्षद (भाजपा), फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड नं. 73, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड :
जीवन परिचय –
अमित मौर्या जी लखनऊ के फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड नं 73 से नव नियुक्त पार्षद के पद पर कार्यरत हैं. क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए पूरी तरह से समर्पित अमित जी स्नातक तक शिक्षा प्राप्त हैं. स्वेच्छा से राजनीतिक क्षेत्र में पदार्पण करने वाले नवप्रवर्तक के रूप में सामाजिक निर्माण की दिशा में वे प्रयत्नशील हैं.
समाज की अगुवाई –
युवावस्था से ही समाज सेवा की भावना उनके मन में थी, परन्तु अपने परिवार को सुव्यवस्थित करने के उपरांत ही उन्होंने औपचारिक रूप से इस क्षेत्र में कदम रखा. समाज कल्याण की ओर झुकाव होने के कारण गलत व्यवस्था के प्रति उनका मन व्यथित होता था और उनका मानना रहा है कि सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन करने हेतु सिस्टम का हिस्सा बनना पड़ता है. साथ ही सामाजिक विकास एक अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है, जिसके लिए सदैव कार्यरत रहना पड़ता है.
राजनैतिक पदार्पण –
भारतरत्न स्वर्गीय अटल जी के वक्तव्यों से बाल्यकाल से ही प्रभावित अमित जी जीवन में सब कुछ व्यवस्थित करके चलने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने राजनीति में कुछ देर से कदम रखा, क्योंकि वे पहले आर्थिक तौर पर अपने परिवार को सक्षम बनाना चाहते थे. जिससे वे बेहतर तौर पर राजनीति और समाज के कल्याणार्थ अपना समय दे सके. फिलवक्त अमित जी भाजपा के साथ जुड़कर क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर कार्य कर रहे हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
अमित जी के कार्यकाल का हाल ही में प्रारंभ हुआ है, इसलिए वे क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं
जैसे बिजली, पेयजल, स्वच्छता, सडक व्यवस्था, पार्कों का सौन्दर्यकरण आदि पर सतत
रूप से कार्य कर रहे हैं. जनता के सहयोग से वे धीरे धीरे समस्याओं को समझकर उनका
निराकरण करने की दिशा में प्रयासरत हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर अवलोकन –
देश में जनसंख्या नियंत्रण को अमित जी सबसे बड़ी आवश्यकता मानते हैं, उनके अनुसार किसी भी देश में पनपने वाली प्रमुख समस्याओं की जड़ में बढती जनसंख्या ही है. साथ ही प्रदूषण पर भी रोक लगाये जाने की आवश्यकता है.
माननीय प्रधानमंत्री जी वर्ष 2024 तक देश को पेट्रोल-डीजल मुक्त बनाकर इलेक्ट्रिकल वाहनों को स्थान देना चाहते हैं, जिससे देश पूर्ण रूप से प्रदूषणमुक्त हो सके. बढती जनसंख्या, प्रदूषण वृद्धि, साफ़ पेयजल आदि समस्याएं वर्तमान में व्यक्ति के जीवन को प्रभावित कर रही हैं, जिन पर अमित जी सही कार्यवाही की आशा सरकार से करते हैं.