नाम – आलोक श्रीवास्तव
पद – पार्षद प्रतिनिधि (भाजपा), हैदरगंज वार्ड 50 (अयोध्या)
नवप्रवर्तक कोड – 71183997
परिचय
आलोक श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व नेता हैं, जो कि स्थानीय राजनीति में सक्रिय हैं. वह वर्तमान में अयोध्या शहर के वार्ड – 50, हैदरगंज से पार्षद प्रतिनिधि के रूप में वार्ड के विकास कार्यों में संलग्न हैं. उनकी पत्नी सुधा देवी भाजपा से पार्षद के पद पर जनविकास कार्यों से जुडी हैं. उन्होंने एम.ए. के साथ ही वकालत की डिग्री भी प्राप्त की है तथा कॉलेज के दिनों में ही वह राजनीति में आ गए थे.
राजनीति पदार्पण
छात्र जीवन से राजनीति में पदार्पण करने वाले आलोक श्रीवास्तव के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित होने के कारण उनका शुरू से संगठन की ओर झुकाव था तथा भाजपा के सिद्धांतों का अनुकरण करते हुए वह इस पार्टी के संपर्क में आए. वर्तमान में क्षेत्रीय स्तर पर भाजपा के प्रचार–प्रसार के साथ ही वह पार्षद प्रतिनिधि की भूमिका में क्षेत्रीय विकास की दिशा में योगदान दे रहे हैं.
क्षेत्रीय मुद्दें
आलोक श्रीवास्तव के अनुसार, उनका वार्ड जिले का काफी पिछड़ा वार्ड है तथा यहां शिक्षा की समुचित व्यवस्था न होने से क्षेत्र में वर्षों से शिक्षा का अभाव रहा है. इसके अलावा वार्ड के अन्य सभी मुद्दों जैसे सड़क निर्माण, स्वच्छता, जल निकासी, विद्युत व्यवस्था आदि पर विकास कार्य जारी है.
प्रमुख संपन्न कार्य
इस कार्यकाल में वार्ड में हुए प्रमुख कार्यों पर आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि पार्षद सुधा देवी के साथ मिलकर उन्होंने अपने वार्ड में ‘अमृत योजना’ के तहत 500 पानी के कनेक्शन लगवाने का कार्य करवाया. इसके अलावा वार्ड में कई सड़कों का निर्माण कराया जा चुका है तथा कुछ का कार्य प्रस्तावित है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि वर्तमान में रोजगार के और अवसर खुलने चाहिए, क्योंकि जब रोजगार के अवसर अधिक होंगे तो देश के सभी नागरिकों के साथ ही देश भी तरक्की करेगा.