नाम : आलोक सिंह
पद : पार्षद प्रतिनिधि (भाजपा), मणिरामदास छावनी, वार्ड-49, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184005
परिचय
स्थानीय लोगों के मध्य रहकर उनकी समस्याओं को करीब से देखने व उनके निवारण हेतु प्रयास करने वाले अलोक एक राजनीतिक व सामाजिक नवप्रवर्तक हैं, जो वर्तमान में अयोध्या जिले के वार्ड - 49, मणिरामदास छावनी से पार्षद प्रतिनिधि के पद पर सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी के एक सक्रिय तथा अनुभवी नेता व कार्यकर्ता भी हैं. बतौर एक जनसेवक असहाय लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने के उद्देश्य से वह लगातार अपने क्षेत्र में प्रयत्नशील हैं.
महिला आरक्षित सीट होने
के कारण वर्तमान में उनकी माता लक्ष्मी सिंह मणिरामदास छावनी वार्ड से भाजपा
पार्षद के पद पर कार्यरत हैं और आलोक सिंह पार्षद प्रतिनिधि के रूप में वार्ड की
प्रमुख समस्याओं का निदान करने की दिशा में प्रयासरत हैं.
राजनीतिक पर्दापण
लगभग 25 वर्षों से राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे आलोक सिंह ने वर्ष 2004-2005 में राजनीति के क्षेत्र में पदार्पण किया तथा भाजपा पार्टी से जुड़ गए. बतौर कार्यकर्ता उनकी कार्यकुशलता व प्रयासों को देखते हुए पार्टी ने उन्हें बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी. इसके अतिरिक्त भी वह पार्टी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भी कार्य कर चुके हैं.
सामाजिक अगुवाई
आलोक सिंह की आरंभ से ही जनकल्याण के कार्यों में रूचि रही है. उनका हमेशा से यही मानना रहा है कि राजनीति के माध्यम से समाज के लोगों की समस्याओं को सुलझाया जा सकता है. इसीलिए उन्होंने राजनीति के मार्ग में प्रवेश करने का निर्णय लिया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें व संपन्न कार्य
आलोक सिंह के मुताबिक, उनके क्षेत्र में आज से 25 वर्ष पूर्व ऐसे विकास कार्य नहीं हुए थे, जो अब हुए हैं. पहले उनके क्षेत्र में सड़को, सीवर व पेयजल की काफी समस्या थी तथा लोगों को इन समस्याओं
से बहुत परेशानी होती थी. वहीं उनके अनुसार बिजली व्यवस्था भी सुचारू नही थी. परन्तु
वर्तमान समय में पूरे अयोध्या में काफी ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. वर्षों से अधूरे
पड़े कार्य अब पूरे होने की स्थिति में हैं. जिन इलाकों में वाटर लाइन व सीवर लाइन
नहीं थी, आज वहां सभी विकासात्मक कार्य किए जा चुके हैं
और कुछ कार्य जो बचे हैं, उन पर निरंतर कार्य
चल रहा है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय स्तर पर आलोक सिंह का मानना है कि वर्तमान में रोजगार के अवसर लगातार घटते जा रहे हैं. जिसका प्रमुख कारण है अर्थव्यवस्था का कमजोर होना. इस समय देशभर में बेरोजगारी के बढ़ने के कारण अपराधिक घटनाओं का स्तर भी निरंतर बढ़ता जा रहा है. अतः सरकार द्वारा इन समस्याओं पर पर गंभीरता से ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है. साथ ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए, क्योंकि अयोध्या राम जी की जन्म भूमि है.