नाम – अख्तर अली
पद – पार्षद प्रतिनिधि (कांग्रेस), वार्ड – 23, जोल्हा दक्षिणी, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
बिना किसी पद के मोह के सामाजसेवा की भावना से काम करने वाले अख्तर अली भारतीय
राष्ट्रीय कांग्रेस के एक सक्रिय नेता व कार्यकर्ता हैं. वह वाराणसी के रहने वाले
हैं तथा वर्तमान में जिले के वार्ड – 23, जोल्हा दक्षिणी से उनकी पत्नी रेहाना जी
कांग्रेस पार्षद के रूप में कार्यरत हैं. अख्तर जी अपनी पत्नी के प्रतिनिधि के रूप
में वार्ड के विकास कार्यों में उनका सहयोग दे रहे हैं. वह दो बार से क्षेत्र से
पार्षद चुने जा रहे हैं.
क्षेत्रीय मुद्दे –
अख्तर अली जी के मुताबिक, उनका वार्ड जिले के 90 वार्डों में से सबसे पिछड़ा
वार्ड है. उनके पार्षद बनने से पहले यहां सीवर, नाली, पक्की सड़कें आदि की कोई
व्यवस्था नहीं थी. 2012 में पार्षद बनने के बाद उन्होंने इन मुद्दों पर कार्य करवाना
शुरू करवाया. किन्तु मौजूदा सरकार के कार्यकाल में छोटे स्तर पर विकास कार्य धीमा
हो गया है तथा फंड की कमी के चलते अभी भी वार्ड की 30 प्रतिशत सड़कें कच्ची हैं,
जिन पर बजट न मिलने के कारण कार्य नहीं हो पा रहा है.
प्रमुख कार्य –
अब तक कराए गए विकास कार्यों पर अख्तर जी का कहना है कि सपा सरकार के कार्यकाल
में उन्होंने बहुत से कार्य कराए थे, किन्तु वर्तमान में प्रयास करने के बावजूद
प्रशासन व निगम का सहयोग न मिलने के कारण कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहा. हालांकि
त्योहारों पर वह वार्ड में साफ- सफाई, मरम्मत आदि से जुड़े छोटे – मोटे कार्य कराते
रहते हैं.
वहीं क्षेत्र में 90 प्रतिशत दूषित पेयजल की सप्लाई की जा रही है. जिसके चलते
उन्होंने नगर आयुक्त व महापौर से इसको लेकर बात भी की. अख्तर जी के मुताबिक, जिले
में जल- कल विभाग सबसे अधिक निष्क्रिय है तथा इस विभाग की निष्क्रियता के चलते ही
क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है.
राष्ट्रीय स्तर पर विचार –
अख्तर अली जी का मानना है कि
राजनेताओं को जनता को जाति- धर्म के आधार पर नहीं बांटना चाहिए, क्यों कि लोगों की
भावनाओं अथवा किसी भी धार्मिक मुद्दे का राजनीतिकरण किया जाना भविष्य में देश के
लिए खतरनाक साबित हो सकता है.