नाम – अखलाक़ जी
पद – पार्षद प्रतिनिधि (कांग्रेस), वार्ड – 90, कमालपुरा (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले अखलाक़ जी एक राजनीतिक
नवप्रवर्तक हैं. वह वर्तमान में कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं तथा कांग्रेस के
एक अनुभवी नेता व कार्यकर्ता के रूप सक्रिय हैं. अखलाक़ जी का निवास- स्थान व
कार्यक्षेत्र वाराणसी (उ.प्र.) है. उनकी पत्नी परवीन वाराणसी के कमालपुरा से पार्षद के रूप में कार्यरत हैं तथा अखलाक़ जी उनका पूरा सहयोग
करते हुए उनके प्रतिनिधि के रूप में वार्ड के विकास कार्यों में अपना योगदान अंकित
करा रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई –
शुरू से ही राजनीति के क्षेत्र में रूचि रखने वाले अखलाक़ जी का कहना है कि वह
राजनीति में आने से पूर्व से ही क्षेत्र में सक्रिय थे तथा लोगों के लिए कार्य
करते रहते थे. उनके इसी स्वभाव को देखते हुए क्षेत्र की जनता ने उन्हें न सिर्फ
राजनीति में आने के लिए प्रोत्साहित किया, बल्कि पार्षदी के चुनाव में उन्हें
पूर्ण समर्थन देते हुए सफलता भी दिलाई.
क्षेत्रीय मुद्दे –
अपने वार्ड के मुद्दों को लेकर अखलाक़ जी का कहना है कि वार्ड के अंतर्गत
आने वाले कई इलाके सड़क, सीवर व जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं वार्ड की कई सड़कें आधी-
अधूरी पड़ी हुई हैं, जिन्हें फंड की कमी के चलते अभी तक पूरा नहीं करवाया जा सका
है.
प्रमुख कार्य –
अखलाक़ जी के अनुसार, उन्होंने अपने वार्ड में अब तक सड़क आदि के निर्माण व मरम्मत का कार्य कराया है. किन्तु नगर पालिका से फंड जारी नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते शेष कार्य बाधित हो रहे हैं. इसके अलावा अपने स्तर से वह लोगों की हरसंभव मदद करने का प्रयास करते रहते हैं.