नाम : अखिलेश
कुमार सिंह
पद : पार्षद (भाजपा)
ओमप्रकाश सभासद नगर, वार्ड-44, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड :
71184669
परिचय
वर्ष 1990 से ही राजनीति का हिस्सा रहे अखिलेश कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले राजनीति में सक्रिय हैं. उनकी शैक्षिक योग्यता इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर में डिप्लोमा है तथा जनहित के उद्देश्य के चलते उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया. वर्तमान समय में वह प्रयागराज के ओमप्रकाश सभासद नगर वार्ड से पार्षद पद पर रहकर क्षेत्रीय विकास के लिए प्रयासरत हैं.
राजनीतिक पर्दापण
अखिलेश कुमार सिंह ने वर्ष 1990 में राजनीति की शुरुआत करते हुए वर्ष 2002 में व्यापार मंडल अध्यक्ष के पद पर भी कार्य किया. इसके बाद वर्ष 2006 में वह पहली बार पार्षद चुने गये. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव में भी भागीदारी ली फिर वर्ष 2017 में क्षेत्र से पार्षद बने. बेहतर जन समर्थन के चलते अखिलेश कुमार सिंह 2 बार पार्षद पद पर रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई
समाज सेवा के कार्यों से जुड़ने के लिए राजनीति में आए अखिलेश कुमार सिंह का स्वयं का व्यवसाय भी है. इसी के साथ उनका मानना है कि लोकहित और सहयोग की भावना के चलते उन्होंने राजनीति में कदम रखा.
प्रमुख क्षेत्रीय समस्याएं
उनके अनुसार वार्ड में स्वच्छता की सबसे प्रमुख समस्या है. जिसका कारण क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों का अभाव होना है. इसके अलावा क्षेत्र में सड़कों की हालत भी बदतर है, जो क्षेत्र के विकास में सबसे बड़ी बाधा है. नगर निगम की ओर से इतना बजट नही मिल पाता, जिससे सड़कों का सुधार किया जा सके.
संपन्न विकास कार्य
प्रयागराज के स्मार्टसिटी के अंतर्गत आने से सड़कों का चौड़ीकरण किया गया, जिसमें आमजन ने अपना समर्थन दिया. साथ ही जनता के ही सहयोग से सीवर की कनेक्टिविटी घर-घर तक पहुँच पाई है. इसके साथ ही वह अपने कार्यकाल में सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में अपने क्षेत्र को अड़ानी की एलपीजी गैस के कनेक्शन का प्रत्येक घर में पहुँचाना मानते है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
अखिलेश कुमार सिंह के अनुसार सभी देश के नागरिकों में एकजुटता होनी चाहिए. राष्ट्र के सभी मुद्दों पर एकसाथ मिलकर कार्य करने का प्रयास करना चाहिए, जिससे देश में शांति बनी रहें.