नाम : आकाश कुमार
सोनकर
पद : पार्षद (भाजपा)
मेडिकल कॉलेज क्षेत्र, वार्ड-55, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड :
71184246
परिचय
आकाश कुमार सोनकर ने पार्षद पद के चुनाव में निर्दलीय भागीदारी लेकर सफलता प्राप्त की थी, परन्तु वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी के एक सक्रिय नेता हैं, जो स्थानीय राजनीति में विगत कुछ से जुड़े हुए हैं. वह प्रयागराज के निवासी हैं तथा उनके दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं. उन्ही के विचारों व कार्यों से प्रेरित होकर आकाश कुमार सोनकर ने राजनीति में प्रवेश किया. वर्तमान में वह मेडिकल कॉलेज क्षेत्र वार्ड-55 से भाजपा पार्षद हैं.
राजनीतिक पर्दापण
समाज सेवा के उद्देश्य व जनता के समर्थन से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बने आकाश कुमार सोनकर एक शिक्षित व सम्पन्न परिवार से सम्बंध रखते हैं. उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से ही जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयत्नशील रहना सीखा है. वर्तमान में वह सामाजिक कार्यों को ही अपनी जिम्मेदारी समझ कार्य कर रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई
बी.ए एलएलबी द्वीतीय वर्ष की शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ व बिना किसी राजनीतिक पद के भी वह जनहित के कार्यों में संलग्न रहे हैं. उनके अनुसार अपने परिवार के जीवनयापन के लिए व्यक्ति को व्यवसाय व नौकरी करना भी आवश्यक होता है. साथ ही बचे हुए समय से वह समाज के लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय समस्याएं
अपने क्षेत्र के मुद्दों पर आकाश कुमार सोनकर का कहना है कि उनके क्षेत्र का ढलान नीचे होने के कारण बरसात के समय क्षेत्र में जलभराव की समस्या बनी रहती है. साथ ही क्षेत्र में नाले भी छोटे-छोटे बने हुए है, जिनसे उचित प्रकार से जलनिकासी नही हो पाती, इसी कारण 15-15 दिनों तक सडकों पर जल-जमाव की स्थिति बनी रहती है.
इसके अतिरिक्त गंगा प्रदूषण के कर्मचारियों द्वारा नई सीवर लाइन डाली गयी हैं, जिनके कारण उनमें यदि कचरा जमा हो जाता है, तो गंगा प्रदूषण की टीम से कोई ठीक करने नही आता इसीलिए हमें ही उसकी सफाई के लिए प्रयास करने पड़ते हैं.
इसके अलावा क्षेत्र में कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां पर स्ट्रीट लाइट ख़राब पड़ी हुई हैं, इस समस्या को गंभीरता से देखते हुए काफी बार संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है, परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी है.
संपन्न विकास कार्य
आकाश कुमार सोनकर अपने क्षेत्र की विकास कार्यों के लिए प्रयत्नशील रहते हैं. उनके अनुसार वर्ष 1980 के करीब क्षेत्र में आउट हाउस की काफी सारी संख्या थी, जिनमें ब्रिटिश गवर्नमेंट निवास करती थी और उनका कुछ हिस्सा आउटहाउस के कर्मचारियों को रहने के लिए दे दिया जाता था.
वर्तमान समय में वहां आम लोगों
की संख्या इतनी अधिक हो गयी की मकान मालिक उन्हें खाली कराना चाहते हैं परन्तु 1981
में पारित हुए सुप्रीम कोर्ट के रूल के अनुसार आउट हाउस में रह रहे प्रत्येक
परिवार को 35 वर्ग जमीन दी जाएगी.
इसी कारण उस जगह पर अभी सड़क, पानी, लाइट की कोई
सुविधा नही है, जिसके लिए वह प्रयास कर
रहे हैं. साथ ही क्षेत्र में जहां अनुसूचित वर्ग के लोग निवास करते हैं वहां भी
अभी तक किसी ने विकास कार्य नही कराया, आकाश कुमार सोनकर वहां भी विकास कार्य करा
रहे हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
आकाश कुमार सोनकर के अनुसार भारत बेहद विशाल देश है. इस देश की खास विशेषता है कि यहां पर अनेकता में एकता दिखाई देती है. सभी भाईचारे की भावना के साथ मिलजुल कर रहते हैं. इसीलिए सीएए, एनआरसी या कोई भी अन्य मुद्दा हो आपस में झगड़ा न करें और देश में एकता बनाएं रखें.