नाम : अजय कुमार गुप्ता
पद : पार्षद प्रतिनिधि (भाजपा), वार्ड-59, रानीपुर, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड : 71183872
परिचय
युवावस्था से ही राजनीति से जुड़े रहे अजय कुमार गुप्ता जी मूल रूप से काकरमत्ता, वाराणसी के रहने वाले हैं और काफी वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत युवा मोर्चा में महामंत्री की भूमिका में सक्रिय रूप से राजनीति का हिस्सा बने हुए हैं. विद्यापीठ से बी.कॉम तक शिक्षा ग्रहण कर अजय जी का अपना स्वयं का व्यवसाय भी है. वर्तमान में उनकी भाभी श्रीमती राजकुमारी गुप्ता वार्ड – 59, रानीपुर से पार्षद पद पर कार्यरत हैं और अजय जी उनके विकास कार्यों में सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
राजनीतिक पर्दापण
छात्र जीवन से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय अजय जी ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों से प्रेरणा लेते हुए समाज सेवा के कार्यों से जुड़ना आरम्भ किया और भाजपा में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं भी दी. जिसके उपरांत वर्ष 2012 में उन्होंने नगर निगम के अंतर्गत पार्षद पद पर चुनाव में भागीदारी की और सफलता प्राप्त की वर्तमान में इसी पार्टी के अंतर्गत वह पार्षद प्रतिनिधि का पदभार संभाल रहे हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय समस्याएं
अजय जी के अनुसार उनका वार्ड का विस्तार काफी ज्यादा है, जहां अभी बहुत सी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. जिसमें सबसे प्रमुख समस्या सीवर, पेयजल, कच्ची गलियों और सड़कों की है. क्षेत्र में बेहद संकरी और कच्ची गलियां है, जिनके चलते बारिश के मौसम में कीचड़ व जलभराव के करण हालात और बदतर हो जाते हैं.
साथ ही सबसे प्रमुख समस्या पार्षदों को उनके सभी अधिकार प्राप्त न होना है. उनके अनुसार पार्षदों के पास विकास कार्यों की काफी जिम्मेदारी होती है. परन्तु उन्हें हर छोटे से छोटे कार्य को करने के लिए बड़े अधिकारीयों व महापौर को पत्र लिखना पड़ता है. इसी कारण कार्यों में विलम्ब होता है. आज के समय में यहां के निवासियों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. परन्तु अपनी स्वेच्छा से पार्षद क्षेत्र के विकास कार्य कर पाने में सक्षम नही होते.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के दौरान अजय
जी ने पेयजल की समस्या को लेकर वार्ड में कार्य कराया है. उन्होंने क्षेत्र में
बड़े ट्यूबवेल की भी व्यवस्था करायी, जिससे 90 प्रतिशत क्षेत्र में पेयजल की समस्या
से आमजन को राहत मिली.
साथ ही उन्होंने गलियों व सड़कों का निर्माण कार्य भी कराया और अभी भी गलियों का निर्माण कार्य अनवरत रूप से जारी है.
इसके अतिरिक्त वार्ड में जलभराव की समस्या को दूर करने हेतु उन्होंने सीवर लाइन्स डलवाई. जिससे स्थानीय निवासियों को सड़कों पर जल के जमाव से राहत प्रदान हुई.
राष्ट्रीय मुद्दें
वर्तमान में शिक्षा और स्वास्थ्य को अजय जी देश के सबसे बड़े मुद्दों में गिनते हैं. उनके अनुसार आज शिक्षा का गिरता स्तर बेहद चिंतनीय है, स्कूलों की बढ़ती फीस के कारण माध्यम वर्गीय अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान कराने में सक्षम नही है. साथ ही अस्पतालों व क्लिनिक में डॉक्टरों की फीस के कारण प्रत्येक वर्ग इलाज नहीं करा पाता. इस दिशा में सरकार को जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्कता है.