नाम – इंजीनियर अजय कुमार
पद - विधायक प्रत्याशी (आप), 175 कैंट विधानसभा, लखनऊ ( उत्तर प्रदेश)
नवप्रवर्तक कोड – 71189782
आम आदमी पार्टी के बैनर तले लखनऊ की 175 कैंट विधानसभा से प्रत्याशी इंजीनियर अजय कुमार पूर्व नौसेना अधिकारी भी रह चुके हैं। लखनऊ के कैंट क्षेत्र के ही मूल निवासी होने के नाते वह अपने क्षेत्र की समस्याओं से भली भांति परिचित हैं। भारतीय नौसेना में क्वालिटी एसयोरेंस से ऐवीऐशन इंजीनियर के तौर पर उन्होंने देश को अपनी सेवा दी। नौकरी के बाद भी उन्होंने अपने जनसेवा क्रम को जारी रखा हुआ है।
राजनीति के अंतर्गत शिक्षित लोगों के आगमन को प्राथमिकता मानने वाले अजय कुमार कहते हैं कि देश की 80 फीसदी जनसंख्या गलियों में बसती है, जिनके सम्मुख आज भी मूलभूत समस्याएं सर उठाए खड़ी हैं। कैंट विधानसभा की जनता से एक सभ्य व शिक्षित प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधित्व देने की बात को प्रमुखता से अजय कुमार रखते हैं। बैलटबॉक्सइंडिया टीम ने अपने चुनावी महासंग्राम अभियान के अंतर्गत कैंट विधानसभा प्रत्याशी अजय कुमार से वार्तालाप करते हुए बहुत से चुनावी मुद्दों पर उनकी राय जानी।
समाज की अगुवाई करने का निर्णय क्यों लिया?
अजय कुमार - जिस नेता में जो अच्छाई हो, वह आप उससे ग्रहण कीजिए ओ आप में खुद ही अच्छे गुण आ जाएंगे। राजनीति में झूठ बोलना बेहद गलत परंपरा है, आज राजनीति जात-पात, धर्म के नाम पर हो रही है और आप कब तक इस तरह की राजनीति करते रहेंगे? वास्तव में समस्याओं पर काम करना जरूरी है, जिसके लिए ही मैं राजनीति से जुड़ा।
कैंट विधानसभा में ऐसे कौन से मुद्दे हैं, जिन पर आप कार्य करना चाहेंगे?
अजय कुमार - कैंट विधानसभा में जलभराव का मुद्दा बेहद बड़ा है, अभी हाल ही में पेयजल लाइन और सीवर लाइन आपस में मिल गई थी, जिससे बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए थे। साथ ही आप कैंट विधानसभा के पार्कों में देखेंगे तो यहां भी कूड़े का अंबार दिखता है। मेरे लिए क्षेत्र के सबसे बड़े मुद्दों में स्वच्छता की व्यवस्था, पेयजल की समस्या और जल निकासी आती है।
इसके अतिरिक्त बाजारों में महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय का नहीं होना भी एक बड़ा मुद्दा है। इसके अतिरिक्त शिक्षा व्यवस्था को हमें दिल्ली मॉडल पर लेकर आना है, आम आदमी पार्टी की योजना भी है कि वह अपने बजट का 25 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च करेंगे। स्वास्थ्य क्षेत्र की बेहतरी के लिए मोहल्ला क्लिनिक की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिकर रोजगार तो अपने आप में एक बड़ा मुद्दा है और पार्टी की ओर से मेनीफेस्टो में रोजगार की बात भी की गई है लेकिन हमने अपनी ओर से भी रोजगार की दिशा में कार्य करने के लिए योजना बनाई है। जिसके अंतर्गत छोटे छोटे स्वयंसेवी समूह हम बनाएंगे और लघु उद्योगों के जरिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर देश/प्रदेश की प्रमुख समस्याएं, जिन पर सरकार को ध्यान देना चाहिए ?
अजय कुमार - देश/प्रदेश में पहली समस्या जात-पात, धर्म, वर्गों की है, जिसे हमें दूर करना चाहिए क्योंकि इसके कारण हम आपस में लड़ते हैं और हमारा वास्तविक विकास रुक जाता है।
दूसरी समस्या शिक्षा क्षेत्र की है, हमारे सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों का वेतन को बहुत अधिक बढ़ा दिया गया है लेकिन स्कूलों में आधुनिक शिक्षा को लेकर व्यवस्था नहीं की गई हैं। हमें सोचना होगा कि अगर प्राइवेट स्कूलों में बेहतर सुविधाएं हैं तो सरकारी विद्यालयों में क्यों नहीं?
इसके अलावा पेंशन की समस्या भी काफी बड़ी है। जिसे 2004 के बाद से रोक दिया गया है, जब सरकारी/प्राइवेट कर्मचारी वृद्ध हो जाते हैं तो उन्हें पेंशन की सर्वाधिक जरूरत पड़ती है। इसलिए उन्हें यह सुविधा दी जानी चाहिए।
साथ ही प्रदेश में गुंडागर्दी के कारण बहुत से उद्योग स्थापित ही नहीं हो पाते हैं और अन्य राज्यों में विस्थापित हो जाते हैं, जिससे प्रदेश का विकास रुकता है। इन सभी मुद्दों के साथ साथ बेरोजगारी, स्वच्छता इत्यादि भी अहम मुद्दे हैं, जिन पर काम होना चाहिए क्योंकि सरकार द्वारा स्मार्ट लखनऊ की बात कही तो जाती है लेकिन लखनऊ की गलियों में घूमने पर वह सहूलियत कहीं नजर नहीं आती है।
To know the latest research contributions or opinions from Ajay kumar cant vidhanSabha or join him on study tours, events and scholarly discussions Click To Follow.