नाम – अजय नारायण
पद – सभासद, वार्ड- 24, कटरा, बाराबंकी
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
क्षेत्रीय राजनीति में एक लम्बा सफ़र तय कर चुके अजय नारायण एक अनुभवी नेता व
जनसेवक हैं. वह बाराबंकी के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में जिले के वार्ड- 24,
कटरा से निर्दलीय सभासद के रूप में वार्ड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अजय जी
स्थानीय राजनीति का एक लोकप्रिय चेहरा हैं. वह पिछले 15 वर्षों के लगातार सभासदी
का चुनाव जीतते आए हैं तथा बतौर पार्षद यह उनका तीसरा कार्यकाल है.
राजनीतिक पदार्पण –
शुरू से ही सामाजिक कार्यों की ओर रूझान रखने वाले अजय जी के अनुसार, वह हमेशा
से जनता से जुड़े रहे तथा लोगों की हरसंभव सहायता करने के लिए तत्पर रहे हैं.
राजनीति में उनका आगमन तब हुआ जब उनके वार्ड के पूर्व सभासद ने उनके खिलाफ़ चुनाव
लड़ने की चुनौती दी. चुनौती स्वीकार करते हुए अजय जी सभासदी के चुनाव में खड़े
हुए, जिसमें उन्हें वार्ड की जनता का एकतरफा समर्थन प्राप्त हुआ. इसके बाद वह
लगातार तीन बार वह क्षेत्र की जनता द्वारा सभासद निर्वाचित किए जा चुके हैं.
क्षेत्रीय मुद्दे –
क्षेत्रीय मुद्दों पर अजय जी का कहना है कि उनके वार्ड में बारिश के चलते कई
सड़के खराब हो गई हैं. इसके अलावा जो पुराने मोहल्ले हैं, उनमें नालियां टूट- फूट
चुकी हैं. जिन पर बारिश के बाद कार्य शुरू किया जाएगा. वहीं कुछ नए क्षेत्रों में
पाइपलाइन डलवाने का कार्य नहीं हो पाया है. जिन्हें इस साल तक पूरा करवाने का
प्रयास करेंगे.
प्रमुख कार्य –
पिछले 15 सालों से सभासद के रूप में वार्ड में सक्रिय अजय जी के अनुसार, अपने
कार्यकाल में उन्होंने वार्ड की कई मुख्य सड़कों का निर्माण करवाया तथा कई
क्षेत्रों में इंटरलॉकिंग का कार्य भी पूर्ण करवाया. इसके अलावा हाल ही में
उन्होंने वार्ड में वाटरलाइन भी डलवायी है. वार्ड में विकास कार्य निरंतर जारी है.
वहीं नए क्षेत्रों में सड़कों व नालियों का कार्य निर्माणाधीन है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
अजय जी के अनुसार, हमारा देश विभिन्नता में एकता की मिसाल है. किन्तु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कभी- कभी सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश की जाती है. ऐसे लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं है. अतः जाति- धर्म से ऊपर उठकर सभी नागरिकों को एक साथ आपसी मेल- जोल और सौहार्द के साथ रहना चाहिए.