नाम : अजय कुमार
पद : विधायक
(भाजपा) हर्रैया विधानसभा, बस्ती (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड :
71184797
श्री अजय कुमार बस्ती जिले की हर्रैया विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह भारतीय जनता पार्टी से विधायक हैं. उन्होंने वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव से राजनीतिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त की. उन्होंने युवावस्था से ही उन्होंने अपना राजनीतिक सफर आरंभ कर दिया था, जिसके चलते उनके कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की ओर से उन्हें टिकट प्राप्त हुआ.
मूलतः उत्तर प्रदेश के अमारी बाज़ार में जन्में अजय कुमार ने वर्ष 1994 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से एल.एलबी तक शिक्षा प्राप्त की है. इसके अतिरिक्त उन्होंने स्नातकोत्तर तक शिक्षा ग्रहण की हुई है. राजनीतिक क्षेत्र में रूचि होने के चलते उन्होंने सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहना आरंभ कर दिया.
अजय कुमार का परिवार व्यसाय जुड़ा रहा है. उन्होंने समाज के लोगों के समर्थन से चुनाव में भागीदारी ली तथा विधायक पद के लिए चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें स्थानीय जनता का भी समर्थन प्राप्त हुआ और उन्हें बहुमत से सफलता प्राप्त हुई.
अजय कुमार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और समाजवादी प्रत्याशी राज किशोर सिंह को 31,106 वोटों के अंतर से हराया.
गौरतलब है कि हरैया विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 275वें स्थान पर आती है. वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख के लगभग रही है.
इस सीट पर हुए पिछले विधानसभा चुनाव में अभी तक समाजवादी पार्टी से राजकिशोर सिंह ने जीत दर्ज की है. इतना ही नही सपा प्रत्याशी राजकिशोर सिंह को हरैया विधानसभा क्षेत्र का सबसे दिग्गज नेता माना जाता रहा है. परन्तु भारतीय जनता पार्टी की लहर के चलते वर्ष 2017 में हरैया विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी की ही जीत हुई.