नाम : एडवोकेट जे.पी शर्मा
पद : पालम विधानसभा प्रत्याशी व सचिव (जदयू), दिल्ली प्रदेश
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184086
वेबसाइट -
परिचय
एडवोकेट जे.पी शर्मा वर्तमान में पालम विधानसभा (जेडीयू) के प्रत्याशी हैं. उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गुरुग्राम से संपन्न की है. इसके पश्चात उन्होंने हाई स्कूल की शिक्षा रेवाड़ी (हरियाणा) से की फिर उन्होंने बी.ए में प्रवेश किया परन्तु द्वितीय वर्ष में ही उनका चयन आर्मी में क्लर्क के पद पर हो गया. जिसके बाद उन्होंने क्लर्क पद पर कार्य करते हुए राजनीतिक शास्त्र विषय से एम.ए तथा रानी दुर्गवती जबलपुर यूनिवर्सिटी से लॉ तक शिक्षा प्राप्त की है. आरंभ से ही उनका रुझान राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में रहा है, जिसका कारण उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि का राजनीतिक होना है. उनके दादा जी दो ग्रामों में सरपंच के पद पर रह चुके है, साथ ही उनके पिता जी भी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहें हैं.
राजनीति में आगमन
वस्तुतः खेती-किसानी वाले
परिवार से सम्बन्ध रखने वाले जे.पी शर्मा के पिताजी रिटायर्ड प्रिंसिपल रह चुके है, उसके बाद अब वह खेती का कार्य संभाल रहें है. पेशे से
अधिवक्ता जे.पी शर्मा की कर्मभूमि पटौदी ही रही है. आर्मी में क्लर्क पद पर रहते
हुए उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर आर्मी, एयरफोर्स व नेवी
के सेवानिवृत या उनकी विधवाओं को उनके लाभ दिलाए हैं.
इसके साथ ही वह लगभग 12
वर्ष से दिल्ली में रह रहे हैं. उनका मानना है कि उनके पास केवल अन्य जिलों से केस
आते थे, जिन पर उन्हें कार्य करना होता था परन्तु वह
चाहते थे कि जिस प्रकार अन्य जिले के लोगों को विभिन्न सुविधाएं मिल रही है वह
सुविधाएं उनके जिले के लोगों को भी प्राप्त होनी चाहिए. इसी उद्देश्य से उन्होंने
समयपूर्व ही सेवानिवृत्ति प्राप्त कर ली. इसके बाद उन्होंने सर्वप्रथम अपने जिले
के 20 किलोमीटर एरिया के अंतर्गत प्रत्येक गांव में जाकर फौजी लोगों को उनके
अधिकारों व लाभों के लिए जागरूक करने का कार्य किया.
दिल्ली में आने के पश्चात उन्होंने वकालत के साथ-साथ ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन की, वर्ष 2014 में उन्होंने सुरेन्द्र कमांडों जो की आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी थे, उनके समर्थन के लिए विभिन्न क्षेत्रों की बागडौर स्वयं संभाली. इसके पीछे उनका कोई स्वार्थ नही था, उनका मानना था कि किसी की भी जीत हो परन्तु वह आम जन से किए वायदों पर खरा उतरे, परन्तु यह हो नही पाया.
इसके पश्चात उन्हें जेडीयू पार्टी की ओर से पालम विधानसभा अध्यक्ष के पदभार को संभालने का अवसर प्राप्त हुआ. कुछ क्षण के लिए उन्होंने विचार किया की जदयू बिहार की पार्टी है, और वह स्वयं हरियाणा से सम्बन्ध रखते हैं तो किस प्रकार लोगों तक पार्टी की नीति व विचारधाराओं को रखा जाएगा, परन्तु जब उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की छवि से अवगत कराया गया तो उन्होंने इसी पार्टी के माध्यम से राजनीति का हिस्सा बनन तय किया. उनका मानना है कि जदयू ही ऐसी पार्टी है जिसका ध्येय समाज के विकास के लिए कार्य करना है और यही से उनका सक्रिय रूप से राजनीतिक सफ़र आरंभ हो गया. वर्तमान में वह पालम विधानसभा प्रत्याशी के रूप में वर्ष 2020 के लिए तैयारी कर रहे हैं.
स्थानीय मुद्दों पर विचार
जे.पी शर्मा के अनुसार आज के दौर में लोगों को ऐसे राजनेता की आवश्यकता है, जो जमीन से जुड़ा हो और लोगों की सभी मूलभूत समस्याओं पर कार्य कर सके. उनके क्षेत्र में पेयजल और ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था बेहद अस्त-व्यस्त है. वर्ष दर वर्ष पालम क्षेत्र की आबादी बढ़ती गयी परन्तु ड्रेनेज सिस्टम में कोई सुधार नही हो पाया. उनका कहना है कि पेयजल की क्षेत्र में पेयजल की इतनी ज्यादा समस्या है कि लोगों का पानी के टैंकर से भी काम नही चल पाता. इस समस्या के लिए उन्होंने लिखित रूप से पत्र भी दिया हुआ है साथ ही उन्होंने जलबोर्ड को भी कई बार सूचित किया है परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी.
इसके साथ ही उनकी
विधानसभा में आज भी काफी क्षेत्र ऐसे हैं, जहां खुले नाले पड़े हैं. उनके कारण
स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके अतिरिक्त वह
क्षेत्र की सभी मूलभूत समस्याओं को मद्देनज़र रखते हुए कार्य करना चाहते हैं.
इसके अलावा दिल्ली की समस्याओं पर चर्चा करते हुए वह बताते हैं कि जिस प्रकार दिन पर दिन दिल्ली का वातावरण दूषित होता जा रहा है. उस पर गंभीरता से सोचने की आवयश्कता है. दिल्ली में स्वच्छता का भी अभाव है. इन सभी समस्याओं के साथ किस प्रकार देश की राजधानी दिल्ली लोगों के सुरक्षित हो सकती है.
भावी योजनाएं
देश को विकास का मार्ग दिखाने के ध्येय से जदयू से जुड़े जे.पी शर्मा के अनुसार प्रत्येक पार्टी कुछ भावी योजनाओं को साथ लेकर चलती है. इसी प्रकार उन्होंने भी राजनीति के माध्यम से जनकल्याण के लिए विभिन्न कार्यों की सूची तैयार की हुई है.
जिनमें प्रत्येक परिवार
को 24 घंटे पेयजल मुहैया कराना. जिसके अंतर्गत वह घरों में दो पाइपों का प्रयोग
करेंगे, जिससे वह रसोईघर से निकलने वाले पानी को रिसाइकिल कर उसे सप्लाई के लिए
प्रयोग करेंगे.
इसके अतिरिक्त ड्रेनेज
सिस्टम की उचित व्यवस्था कराना, जिससे आमजनों को जलभराव या गंदे पानी के कारण
असुविधा का सामना न करना पड़े.
इनमें सबसे महत्वपूर्ण है,
दिल्ली में शराबबंदी कराना, जिसके कारण महिलाओं को हिंसा का सामना करना पड़ता है.
उनका मानना है कि जिस प्रकार बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार में
शराबबंदी करा कर बेहद सराहनीय कार्य किया है, उसी प्रकार
दिल्ली को भी शराब मुक्त कराना है.
साथ ही छात्र-छात्राओं के
लिए क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना, जिससे उनके शिक्षा मार्ग में कोई बाधा उत्पन्न न
हो. उनके अनुसार इस कार्ड की लिमिट लगभग 5 लाख तक तय की जाएगी. जिसे हाई एजुकेशन
के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सके और होनहार बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे.
इसके अलावा 60 वर्ष के
वृद्धों के लिए यथासंभव लाभ उन्हें दिलाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे वह अपनी जरूरत के खर्चों का निर्वहन कर सके. उन्हें
प्रत्येक योजनाओं द्वारा लाभान्वित करने का कार्य किया जायगा. इस प्रकार के कार्य
जे.पी शर्मा ने अपनी भावी योजनाओं की सूची में सम्मिलित किए हुए हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
जे.पी शर्मा के अनुसार
यदि देश को विकास मार्ग की ओर बढ़ते हुए देखना है, तो हमें एकजुट होकर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से समाप्त करना होगा. देश में व्याप्त
बेरोजगारी की समस्या निश्चित रूप से देश के विकास में बाधा बनती है. साथ ही उनका
मानना है कि बेरोजगारी के कारण ही देश की आर्थिक व्यवस्था का स्तर गिरता है.
इसीलिए हम सभी के प्रयासों से ही देश तरक्की की ओर अग्रसर होगा.
वैश्विक स्तर पर भारत
वर्तमान में विभिन्न सरकारी योजनाओं और प्रयासों से देश का स्तर पहले से काफी सुधरा है. जिसका श्रेय हमारे प्रधानमंत्री को जाता है. उनके प्रयासों से भारत विश्व स्तर पर भी तरक्की कर रहा है. उनके कारण आज देश की गरिमा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है. उन्होंने बहुत सी समस्याओं पर सराहनीय कार्य किया है परन्तु उनसे एक अनुरोध यह है कि वह जमीनी स्तर पर भी मूलभूत समस्याओं को समझे, जिससे हमारे देश की स्थिति और अधिक मजबूत हो सके.