नाम : एडवोकेट सौरभ तिवारी
पद : समाजसेवी, पूर्व पार्षद/उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद महोबा
नवप्रवर्तक कोड : 71189580
नगर पालिका परिषद महोबा से अपने सामाजिक व राजनीतिक जीवन को दिशा दे रहे एडवोकेट सौरभ तिवारी न केवल एक राजनेता हैं, अपितु एक ऐसे समाजसेवी हैं, जिन्होंने अपना जीवन सामान्य जनता के दुःख-दर्दों के लिए पूरी तरह से समर्पित कर रखा है। वर्तमान में निरंतर महोबा के विकास को नई दिशा दे रहे सौरभ तिवारी ने अपने विकास कार्यों व लोककल्याण की भावना से क्षेत्रीय जनों के दिलों में अपने लिए विशेष स्थान बनाया हुआ है।
प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा-दीक्षा :
महोबा जिले के सराफीपुरा मोहल्ले में 7 दिसम्बर, 1973 को जन्में सौरभ तिवारी का परिवार राजनीति व समाजसेवा क्षेत्र से जुड़ा रहा है। ग्रेजुएशन के साथ साथ उन्होंने एलएलबी की डिग्री भी प्राप्त की है। शिक्षा के पश्चात उन्होंने समाज में आमजन के मुद्दों को समझना आरंभ कर दिया, लोगों की सहायता करने के उनके प्रयास धीरे धीरे समाजसेवा के संकल्प में परिवर्तित हो गए। सौरभ सिंह के दादा जी स्वर्गीय श्री बाबूलाल तिवारी जी ने वर्ष 1980-91 तक विधायक के रूप में स्थानीय जनता की सेवा की है, इसके साथ साथ उन्होंने नगर पालिका परिषद, महोबा में 20 वर्षों तक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी को बखूबी संभाला है।
अपने बड़ों-बुजुर्गों के पद चिन्हों पर चलते हुए सौरभ तिवारी ने भी महोबा में जनसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने का निर्णय लिया और समाजसेवा व राजनीति से जुड़कर विभिन्न पदों पर रहते हुए जनता के विकास हेतु कार्य किया। वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दिलाशा सौरभ तिवारी नगर पालिका परिषद महोबा से अध्यक्ष हैं, जिन्हें 2017 के नगर पालिका परिषद चुनावों में ऐतिहासिक विजय प्राप्त हुई थी।
राजनैतिक क्षेत्र में पदार्पण :
जनकल्याण की भावना के साथ 20 वर्ष की आयु में सौरभ सिंह ने राजनीति में कदम रखा, हालांकि सामाजिक क्षेत्र में वह छात्र जीवन से ही कार्यरत रहे। वर्ष 1993 से उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन का सफ़र महोबा की साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष के तौर पर शुरू किया। दो वर्ष तक इस पद पर सेवाएं देने के बाद वह 1995-2005 तक नगर पालिका परिषद, महोबा में पार्षद एवं उपाध्यक्ष रहे और इस दौरान उन्होंने महोबा में विकास कार्यों के नए कीर्तिमान स्थापित किए। जमीनी स्तर पर जनता के साथ जुड़कर उनकी समस्याओं पर निरंतर काम करने की उनकी प्रवृति के चलते वह समाज में असहाय, वंचित और हाशिये पर खड़ी जनता की सेवा करने में हमेशा आगे रहे हैं और इसी सेवाभाव के साथ सौरभ तिवारी आज भी अपने प्रयासों में संलग्न हैं।
राजनीतिक कार्यक्षेत्र के अंतर्गत वह सघन जनसंपर्क के जरिए जनजुड़ाव को बनाये रखते हैं और पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम, बैठक इत्यादि में सक्रिय रूप से सौरभ तिवारी की भागीदारी रहती है। इसके अतिरिक्त समय समय पर जनपद में आने वाले पार्टी पदाधिकारियों व सरकार के मंत्रियों से जुड़े कार्यक्रमों में भी उनकी सहभागिता रहती है।
समाज कल्याण की भावना :
सौरभ तिवारी वर्ष 2000-01 तक महोबा जूनियर चैम्बर से अध्यक्ष एवं जोन काउन्सलर रहे हैं। अपने समाज कल्याण कार्यक्षेत्र को विस्तार देते हुए वह विगत 15 वर्षों से जनपद महोबा के विभिन्न अनाथालयों, वृद्धाश्रमों इत्यादि में प्रतिवर्ष भव्य कार्यक्रम आयोजित करवाते हैं तथा अनाथ बच्चों, असहाय वृद्धों एवं दिव्यांग जनों की सेवार्थ उन्हें आवश्यकतानुसार सामग्री उपलब्ध कराते रहते हैं। प्रत्येक वर्ष शीतकालीन समय में सौरभ तिवारी असहाय, जरूरतमंदों व निर्धनों को गर्म वस्त्र वितरित करने के साथ ही उनके ठहरने की भी समुचित व्यवस्था करवाते हैं।
"अभिवादनशीलस्य नित्यं वृद्धोपसेविन:। चत्वारि तस्य वर्धन्ते आयुर्विद्या यशोबलं।।"
इन पंक्तियों की सार्थकता को सिद्ध करते हुए सौरभ तिवारी ने 2018-19 में जनपद के महोबा एवं कुलपहाड़ नगर के वृद्धजनों को सामूहिक रूप से सम्मानित किया, वर्ष 2020-21 में महोबा नगर के वृद्धजनों को भी सामूहिक तौर पर सम्मान दिया। इसके साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना काल के अंतर्गत उन्होंने न केवल जिले के गरीब, असहायों एवं वृद्धजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की अपितु नगर से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए भी भोजन व पेयजल मुहैया कराया। इसके अलावा कोरोना के मुश्किल समय में सफाई नायकों को भी सौरभ तिवारी ने पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया। महोबा में विशेष अवसरों पर वह नगर/जनपद का गौरव बढ़ाने वाले छात्र/छात्राओं, समाजसेवियों एवं अध्यापकगणों का मनोबल भी पुरुस्कार देकर बढ़ाते रहते हैं।
To know the latest research contributions or opinions from {{ userprofilemodel.curruser.first_name }} {{ userprofilemodel.curruser.last_name }} or join him on study tours, events and scholarly discussions Click To Follow.